नई दिल्ली, 19 मार्च . पंजाब में पार्टी के विस्तार अभियान में जुटी भाजपा को मंगलवार को एक और कामयाबी मिल गई. अमेरिका में भारत के राजदूत रह चुके पूर्व आईएफएस अधिकारी तरणजीत सिंह संधू ने मंगलवार को भाजपा का दामन थाम लिया.
भाजपा राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े एवं तरुण चुग, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा और अन्य नेताओं की मौजूदगी में तरणजीत सिंह संधू ने मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.
विनोद तावड़े ने तरणजीत सिंह संधू का भाजपा में स्वागत करते हुए कहा कि उन्होंने अलग-अलग देशों में अपनी तैनाती के दौरान देश की सेवा की और और उनके पार्टी में आने से भाजपा पंजाब में और ज्यादा मजबूत होगी.
उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब में हर दृष्टि से विकास करना चाहते हैं. भाजपा में शामिल होने के बाद तरणजीत सिंह संधू ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में काम किया है, अमेरिका और श्रीलंका जैसे देशों में काम किया है. पिछले चार सालों में अमेरिका के साथ भारत के संबंध पार्टनरशिप के रूप में बदले हैं. दोनों देशों के संबंध और ज्यादा प्रगाढ़ हुए हैं.
अपनी भविष्य की राजनीति की ओर इशारा करते हुए संधू ने कहा कि आज देश में तेजी से विकास हो रहा है और देश में जो विकास हुआ है, वह विकास अमृतसर तक भी पहुंचना चाहिए जो गुरु की नगरी है, मेरा होम टाउन है.
उन्होंने खुद को देश की सेवा का अवसर देने और भाजपा में शामिल करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के प्रति धन्यवाद भी व्यक्त किया. यह माना जा रहा है कि भाजपा उन्हें अमृतसर से लोकसभा उम्मीदवार बना सकती है.
–
एसटीपी/एबीएम