नई दिल्ली, 27 फरवरी . दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने दिल्ली की पूर्व सरकार (आप) पर जोरदार निशाना साधा है.
न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान पंकज सिंह ने कहा कि दिल्ली की पूर्व सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को लूटने का काम किया है. आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली को ठगने का काम किया है. मातृ एवं शिशु देखभाल केंद्र नहीं हैं और एक ही डॉक्टर को कई अस्पतालों में तैनात किया गया है. हम दिल्ली में बेहतर स्वास्थ्य सेवा देंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों को सस्ते दरों पर दवाइयां उपलब्ध कराने के लिए ‘प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना’ को दिल्ली सरकार के अस्पतालों में शुरू करवाएंगे, ताकि मरीजों को सस्ते दरों पर दवाइयां उपलब्ध हो सकें. इससे दिल्ली की जनता अच्छी गुणवत्तापूर्ण दवाइयां कम कीमत पर मिल सकेंगी.
एक डॉक्टर पर कई अस्पतालों की जिम्मेदारी पर उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की जांच कराई जाएगी. मैं खुद दिल्ली के उपराज्यपाल से मिलूंगा. मैं कहना चाहता हूं कि जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.
निर्माणाधीन अस्पताल के बारे में पंकज सिंह ने कहा कि पूर्व की सरकार ने एक भी काम ढंग का नहीं किया है. अगर किया होता तो कितने अस्पताल इनकी सरकार में बनकर तैयार हो जाते. इन्होंने बस जनता के पैसे को लूटने का काम किया. कोविड के पैसे को ये लोग भ्रष्टाचार कर खा गए. एक-एक आदमी से हिसाब लिया जाएगा किसी को बख्शा नहीं जाएगा. हम पीएम मोदी के सिपाही हैं और जो वादे दिल्ली की जनता से किए गए हैं, हम उन वादों को पूरा करेंगे. दिल्ली के लोगों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करेंगे. अच्छी दवाइयां मुहैया कराएंगे. प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के तहत दिल्ली के लोगों का इलाज कराएंगे.
–
डीकेएम/