वडोदरा, 21 सितंबर . India और Pakistan के बीच एशिया कप 2025 में दूसरा मुकाबला Sunday को होना है. इस मैच से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर नयन मोंगिया ने टीम इंडिया के मजबूत प्रदर्शन पर भरोसा जताया. से बातचीत में मोंगिया ने कहा कि Dubai की पिच काफी स्लो है, इसलिए यह हाई स्कोरिंग गेम नहीं रहेगा.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर नयन मोंगिया ने कहा, “90 के दशक में भारत-Pakistan के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला होता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है. Pakistanी टीम का प्रदर्शन अब अच्छा नहीं रहा है, वहां ज्यादातर नए खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है और उनमें वो स्किल नहीं है. Pakistan के बारे में कहा जाता है कि वे टीम ऐसी है, अगर अच्छा परफॉर्म करे तो किसी भी टीम को आसानी से मात दे सकती है. मेरा मानना है कि Pakistan को हलके में नहीं लेना चाहिए और भारतीय टीम को कड़ी मेहनत करनी होगी.”
उन्होंने आगे कहा, “India का प्रदर्शन अच्छा रहा है और उम्मीद है कि Pakistan के खिलाफ भी यह परफॉर्मेंस बरकरार रहेगा. पिछले मैच में भारतीय टीम ने आसानी से जीत हासिल की थी और उस वजह से हमारी टीम का कॉन्फिडेंस लेवल काफी बढ़ा हुआ है.”
नयन मोंगिया ने हार्दिक पांड्या की ऑलराउंड क्षमता को India की ताकत बताया. उन्होंने कहा, “Dubai की पिच काफी स्लो है, इसलिए यह हाई स्कोरिंग गेम नहीं रहेगा. स्लो पिच पर पांड्या जैसे खिलाड़ी मैच का रुख पलट सकते हैं. मेरे लिए हार्दिक पांड्या टर्निंग पॉइंट रहे हैं और वह बॉलिंग तथा बैटिंग में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.”
भारत-Pakistan के बीच Dubai में Sunday को एशिया कप 2025 का सुपर-4 मुकाबला खेला जाना है. फैंस इस हाई-वोल्टेज मैच को लेकर बेहद उत्साहित हैं. उनका मानना है कि टीम इंडिया एक बार फिर Pakistan को एशिया कप में पटखनी देगी.
–
एफएम/