भारत में नेपाल जैसी स्थिति कभी नहीं हो सकती है : पूर्व कांग्रेसी नेता लक्ष्मण सिंह

Bhopal , 10 सितंबर . कांग्रेस से निष्कासित नेता लक्ष्मण सिंह ने नेपाल की स्थिति की तुलना भारत से करते हुए कहा कि भारत का मजबूत संविधान, स्वतंत्र न्यायपालिका और कानूनी प्रक्रिया ऐसी परिस्थितियों को रोकती है. उनके अनुसार, भारत में कोर्ट के माध्यम से लोगों को न्याय मिलता है, जिसके कारण नेपाल जैसी अस्थिरता यहां संभव नहीं है.

से बातचीत में पूर्व कांग्रेसी नेता ने नेपाल में जेनरेशन जेड के विरोध प्रदर्शन को बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों का मंदिर के द्वार तक पहुंचना गलत है, हालांकि मीडिया में दिखाया जा रहा है कि वे मंदिर तक नहीं पहुंचे.

पूर्व कांग्रेस नेता ने कहा कि इस घटना की तैयारी कई वर्षों से चल रही थी. उन्होंने कहा कि नेपाल में प्रदर्शन करने वाले 13 से 26 साल के युवा भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने के साथ-साथ नेताओं को निशाना बना रहे थे. उन्होंने नेताओं की जीवनशैली और जनता की जीवनशैली के बीच के अंतर पर सवाल उठाया, जो प्रजातांत्रिक देश में स्वीकार्य नहीं होना चाहिए.

उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने Supreme court और संसद को आग लगा दी. उन्होंने चिंता जताई कि सामान्य हालात बहाल होने के आसार कम नजर आ रहे हैं, और सामने आ रहे वीडियो में जो दिख रहा है, वो गलत है.

नेपाल में हुई हिंसा को भारत से जोड़ते हुए उन्होंने आगे कहा कि नेपाल की स्थिति से भारत को कुछ सबक लेने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि राजनेताओं को समझना होगा कि भ्रष्टाचार पूरी तरह खत्म नहीं हो सकता, लेकिन इसे कम किया जा सकता है. राजनीति में बढ़ते चुनावी खर्चों को नियंत्रित करना जरूरी है. नेपाल में उन नेताओं के खिलाफ प्रतिक्रिया हुई, जिनके पास सबकुछ था, फिर भी वे भ्रष्टाचार में लिप्त थे. भारत में भी राजनेताओं को सावधान होना होगा, जिनके पास सबकुछ है और भ्रष्टाचार करते हैं. अगर ऐसा चलता है तो यहां भी परेशानी आएगी. हालांकि, हमारी कानून प्रक्रिया बहुत अच्छी है, यहां मजबूत संविधान हैं. नेपाल जैसी स्थिति नहीं होगी.

नेपाल में हिंसा के कारणों का जिक्र करते हुए कहा कि यदि भारत में ऐसे कारणों को रोका जाए, तो नेपाल जैसी स्थिति उत्पन्न नहीं होगी. भारत की मजबूत कानूनी व्यवस्था, स्वतंत्र कोर्ट और संविधान लोगों को न्याय सुनिश्चित करते हैं, जिससे ऐसी अस्थिरता की संभावना कम है. उन्होंने कहा कि नेपाल में जो कुछ भी हुआ वह भारत में नहीं होना चाहिए. सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को भ्रष्टाचार के आरोपों से बचना होगा.

डीकेएम/एएस