जुमलों के मास्टर हैं पूर्व सीएम केजरीवाल : बांसुरी स्वराज

नई दिल्ली, 5 दिसंबर . हरियाणा और महाराष्ट्र में बीजेपी की जीत को लेकर दिल्ली के पूर्व सीएम ने बड़ा बयान दिया. कहा कि वो बीजेपी का पर्दाफाश करेंगे. आम आदमी पार्टी के संयोजक के इस वार पर नई दिल्ली से सांसद बांसुरी स्वराज ने पलटवार करते हुए बोलीं वो जुमलों के मास्टर हैं.

बांसुरी स्वराज ने कहा, ”मैं माननीय केजरीवाल जी को यह याद दिलाना चाहती हूं कि वह अक्सर बड़े-बड़े दावे करते रहते हैं, लेकिन इन दावों का उद्देश्य केवल अपनी जिम्मेदारी से जनता का ध्यान हटाना होता है. सड़क, पानी, बिजली, सीवर, ड्रेनेज जैसे मुद्दे पूरी तरह से आम आदमी पार्टी और केजरीवाल के जिम्मे आते हैं. वे एक दशक से दिल्ली में सत्ता में हैं, लेकिन दिल्ली की जनता के लिए कोई ठोस कार्य नहीं किया है. इसके कारण दिल्ली की हर एक व्यवस्था और इंफ्रास्ट्रक्चर चरमरा रहा है.”

उन्होंने आगे कहा, ”केजरीवाल जी चुनावी जुमलों के मास्टर हैं, लेकिन जनता के लिए कुछ भी नहीं कर रहे. वे जवाबदेही से बचने के लिए ऐसे झूठे वादे कर रहे हैं और बड़े दावे कर रहे हैं. दिल्ली में आम आदमी पार्टी के शासन में कानून व्यवस्था का क्या हाल है, यह बताने की जरूरत नहीं है.”

बता दें कि दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल ने भाजपा की दो राज्‍यों पर हुई जीत पर निशाना साधते हुए कहा था कि वह अगले दो दिनों में बीजेपी का पर्दाफाश करेंगे और यह बताएंगे कि महाराष्ट्र और हरियाणा में उन्होंने कैसे जीत हासिल की थी.

हाल ही में सुखबीर सिंह बादल पर हुए हमले को लेकर भी अपनी राय रखी. बोलीं, ”कल जो माननीय सुखबीर सिंह बादल जी पर पवित्र स्वर्ण मंदिर के परिसर में जानलेवा हमला हुआ है. वह यह दिखाता है कि जब से आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब में आई हुई है तब से पंजाब में ऑफ लॉ एंड ऑर्डर कंप्लीट ब्रेकडाउन है. मैं माननीय केजरीवाल जी से और भगवंत मान जी से पूछना चाहती हूं कि क्या सुरक्षा का मुद्दा केवल क्या चुनावी जुमला है.”

उन्‍होंने आगे कहा, ” पंजाब की व्यवस्था पर वह क्यों चुप्पी साधे हुए हैं जब से आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब में आई है वहां पर अपराध बड़ा है महिलाओं के विरुद्ध अपराध में 10 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है. पंजाब में कनविक्शन रेट देश में वन ऑफ द लोवेस्ट है जो केवल 20 प्रतिशत है. यहां तक की पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने भी नवंबर 2024 में एक बहुत ही संगीन टिप्पणी करते हुए कहा था कि लगता है जैसे पंजाब पुलिस और क्रिमिनल्स के बीच में नेक्सस है इस पर केजरीवाल जी को क्या कहना है .

एमकेएस/केआर