बीजिंग, 27 अक्टूबर . चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17वीं, 18वीं और 19वीं केंद्रीय समिति के केंद्रीय पोलित ब्यूरो के सदस्य, पूर्व प्रधानमंत्री ली खछ्यांग का 27 अक्टूबर को शांगहाई में निधन हो गया.
हाल के दिनों में ली खछ्यांग शांगहाई में आराम पर थे. 26 अक्टूबर को, ली खछ्यांग को अचानक दिल का दौरा पड़ा और सभी बचाव उपाय विफल होने के बाद 27 अक्टूबर को 00:10 बजे उनका निधन हो गया. वे 68 वर्ष के थे. उनका मृत्युलेख बाद में जारी किया जाएगा.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–