गोपालगंज में पूर्व मुखिया के भाई की गोली मारकर हत्या, व्यवसायी घायल

गोपालगंज, 2 फरवरी . बिहार के गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने रविवार को एक दुकान में अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इस घटना में दुकान पर बैठे पूर्व मुखिया के भाई सत्येंद्र सिंह की मौत हो गई जबकि दुकानदार घायल हो गया.

पुलिस के मुताबिक, सत्येंद्र सिंह मीरगंज निवासी नयन प्रसाद की टाइल्स दुकान के पास बैठकर बात कर रहे थे. तभी दो बाइक पर सवार होकर आए चार हथियारबंद बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना में दोनों घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के क्रम में सत्येंद्र सिंह की मौत हो गई.

घटना के बाद बदमाश हथियार लहराते हुए फरार हो गए. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है. गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने बताया कि मीरगंज के पावर हाउस के पास अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी है, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. इस घटना की जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया है.

उन्होंने बताया कि घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. उन्होंने दावा किया कि जल्द ही घटना का खुलासा कर लिया जाएगा. इसके पहले अपराधियों ने उचकागांव प्रखंड के झीरवां पंचायत के पूर्व मुखिया और प्रखंड प्रमुख के पिता अरविंद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना के बाद उचकागांव में ही दो दिन पूर्व रमेश यादव को गोली मारकर घायल कर दिया गया. रमेश यादव के एक पुत्र अभिषेक यादव को पुलिस एनकाउंटर में गोली लगी थी और वह जख्मी हो गया था, जबकि दूसरे पुत्र को बीते 11 नवंबर को अपराधियों ने मीरगंज इलाके में गोली मारकर घायल कर दिया था.

एमएनपी/एएस