पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दी चेतावनी, बोले- अगर निकाय चुनाव में हुई देरी तो सड़कों पर उतरेंगे

अल्मोड़ा,23 अगस्त . उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने प्रदेश की भाजपा सरकार को चेतावनी दी है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा है कि अगर निकाय चुनाव में देरी हुई तो कांग्रेस भाजपा के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी.

हरीश रावत ने कहा कि निकाय चुनाव के साथ पंचायतों का चुनाव भी समय पर होना चाहिए. राज्य सरकार यह स्पष्ट करे कि संविधान संशोधन के जरिए नगर निकायों और पंचायतों को जो अधिकार मिले हैं, वह अधिकार उन्हें दिए जाएंगे.

हरीश रावत ने आगे कहा कि गैरसैंण के अब दो पहलू हैं. एक तो यह है कि गैरसैंण और उत्तराखंड में जो लोग गैरसैंण को राजधानी देखना चाहते हैं, उन पर भाजपा ने घाव लगाया है और अब उस पर नमक डालने का काम कर रहे हैं. भाजपा इसे ग्रीष्मकालीन राजधानी कह रहे हैं, लेकिन हम यह पूछना चाहते कहां हैं ग्रीष्मकालीन राजधानी? हरीश रावत ने कहा कि इसे लेकर हम मुहिम चलाएंगे. भाजपा का यह बहुत बड़ा झूठ है.2027 में जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आएगी तब हम गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाएंगे.

बता दें कि हाल में कांग्रेस द्वारा आयोजित प्रदर्शन के दौरान हरीश रावत ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा था कि सरकार ने कुछ अधिकारियों के भरोसे गैरसैंण को छोड़ दिया है. यहां एसडीएम से लेकर चिकित्सा अधिकारियों तक के पद प्रभारियों के भरोसे छोड़ दिया गया है. जिसके चलते यहां का विकास रुक गया है. ग्रीष्मकालीन राजधानी के नाम पर आज तक यहां पर विकास के नाम पर एक नई ईंट नहीं लगी है.

डीकेएम/केआर