झारखंड : किसानों के समर्थन पर पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन हाउस अरेस्ट, घर के बाहर भारी पुलिसबल तैनात

रांची, 24 अगस्त . झारखंड के पूर्व Chief Minister और भाजपा नेता चंपई सोरेन को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है. वे नगड़ी स्थित रिम्स-2 के लिए प्रस्तावित जमीन पर हल चलाकर किसानों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन करने वाले थे. प्रशासन ने एहतियातन कदम उठाते हुए उनके आवास के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया. चंपई सोरेन ने आरोप लगाए हैं कि उन्हें घर से बाहर जाने से रोका गया है.

पूर्व Chief Minister चंपई सोरेन ने दावा किया है, “उन्हें पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने आकर बोला है कि आप यहां से नहीं जा सकते.” समाचार एजेंसी से बातचीत करते हुए चंपई सोरेन ने कहा कि जगह-जगह पुलिस ने कोल्हान से आने वाले उनके समर्थकों को रोका है. बोकारो, धनबाद, गिरिडीह, हजारीबाग, गुमला और खूंटी से लोग आ रहे थे. सभी को रोका गया है.

रिम्स-2 के लिए प्रस्तावित जमीन के मामले को लेकर भाजपा नेता चंपई सोरेन शाम को खुलासा भी करेंगे. उन्होंने कहा कि शाम को 5 बजे उस जमीन का सारा इतिहास-भूगोल बताऊंगा. उसी समय आगे की रणनीति के बारे में जानकारी दी जाएगी.

रांची सिटी डीएसपी केबी रमन ने भी चंपई सोरेन को हाउस अरेस्ट करने की पुष्टि की है. उन्होंने को बताया, “पूर्व Chief Minister को निषेधात्मक कार्रवाई के तहत हाउस अरेस्ट किया गया है. उन्हें (चंपई सोरेन को) स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि वे अपने आवास से बाहर न निकलें.”

प्रशासन ने नगड़ी स्थित प्रस्तावित जमीन के आसपास बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की है. साथ ही, प्रस्तावित स्थल तक पहुंचने से पहले 6 लेयर की बैरिकेडिंग लगाई गई है, ताकि किसी भी प्रकार का विरोध प्रदर्शन रोका जा सके.

पूर्व Chief Minister चंपई सोरेन किसानों की उस मांग का समर्थन कर रहे हैं, जिसमें वे रिम्स-2 परियोजना के लिए अधिग्रहित की जा रही जमीन पर विरोध जता रहे हैं. किसानों का आरोप है कि प्रशासन उन्हें उनकी जमीन से जबरन बेदखल कर रहा है.

डीसीएच/