सीबीआई के पूर्व निदेशक विजय शंकर का लंबी बीमारी के बाद निधन

नई दिल्ली, 3 दिसंबर . केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के पूर्व निदेशक विजय शंकर का मंगलवार सुबह ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में निधन हो गया.

यह जानकारी उनके पर‍िवार के एक करीबी सदस्य ने दी है. मंगलवार को एक पारिवारिक सदस्य की ओर से कहा गया, “बहुत दुख और पीड़ा के साथ हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि सीबीआई के पूर्व निदेशक विजय शंकर का 3 दिसंबर 2024 को निधन हो गया.”

परिवार के सदस्य ने बताया कि शंकर की अंतिम इच्छा के अनुसार उनके अवशेष एम्स को दान किए जा रहे हैं.

विजय शंकर तिवारी 1969 बैच के यूपी कैडर के आईपीएस अधिकारी थे. उन्होंने दिसंबर 2005 से जुलाई 2008 तक जांच एजेंसी सीबीआई के निदेशक रहे है. उन्हें दिसंबर 2005 में यूएस मिश्रा की सेवानिवृत्ति के बाद सीबीआई निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था. उनके कार्यकाल के दौरान सीबीआई ने मक्का मस्जिद और मालेगांव विस्फोट तथा आरुषि-हेमराज दोहरे हत्याकांड सहित कई संवेदनशील मामलों की जांच की.

सीबीआई के अतिरिक्त निदेशक के रूप में उन्होंने तेलगी घोटाले की जांच और गैंगस्टर अबू सलेम और अभिनेत्री मोनिका बेदी के पुर्तगाल से प्रत्यर्पण की भी निगरानी की.

सीबीआई निदेशक नियुक्त होने से पहले शंकर ने राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल, नागरिक सुरक्षा और होम गार्ड का नेतृत्व किया और बीएसएफ में महानिरीक्षक के रूप में कार्य किया. 1990 के दशक में उग्रवाद के चरम पर वे जम्मू-कश्मीर में भी तैनात थे.

विशिष्ट और सराहनीय सेवा के लिए प्रतिष्ठित राष्ट्रपति पुलिस पदक प्राप्त करने वाले शंकर ने विदेश मंत्रालय के अंतर्गत उत्तर प्रदेश पुलिस और मॉस्को में भी कार्य किया है.

पूर्व सीबीआई निदेशक अनिल सिन्हा ने शंकर के निधन पर शोक व्यक्त किया है.

उन्होंने कहा, “यह दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है. हमने एक अच्छे शख्‍स को खो दिया है. एक ईमानदार और साहसी अधिकारी थे, जिन्हें हम उनकी तीक्ष्ण बुद्धि और सिद्धांतबद्ध आचरण के लिए जानते थे. हम उनके दुखद निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हैं.”

एकेएस/