बिहार: पूर्व आईपीएस जयप्रकाश सिंह और अभिनेता रितेश पांडेय जन सुराज में शामिल

पटना, 18 जुलाई . भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता और गायक रितेश पांडेय तथा पूर्व भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी जयप्रकाश सिंह ने Friday को जन सुराज की सदस्यता लेकर अपनी नई पारी की शुरुआत की है.

दोनों को जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने पार्टी की सदस्यता दिलाई और उनका स्वागत किया. उन्होंने इन दोनों का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि जन सुराज ऐसे लोगों को प्राथमिकता देती है या पसंद करती है जो बिहार से निकलकर अपने बल पर कोई बड़ा मुकाम हासिल किया है. आज जो दोनों लोग पार्टी में शामिल हुए हैं, ऐसे ही बिहार के बेटे हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत की बदौलत एक मुकाम हासिल किया है.

उन्होंने बताया कि जयप्रकाश सिंह भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी रह चुके हैं. वे Himachal Pradesh में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के पद पर कार्यरत थे. उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर सक्रिय राजनीति में कदम रखा है. सिंह बिहार के सारण जिले के रहने वाले हैं.

इधर, जन सुराज में शामिल होने के बाद जयप्रकाश सिंह ने कहा कि पिताजी किसान थे. आईपीएस अधिकारी बनने से पहले उन्होंने सेना और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में करीब 12 वर्षों तक सेवा दी थी. उन्होंने कहा कि जब से जन सुराज अभियान की शुरुआत हुई थी, तभी से मैं इस पर नजर रख रहा हूं. उन्होंने कहा कि जन सुराज बिहार के विकास के प्रति संकल्पित है. इसका अपना एक विजन है.

उन्होंने कहा, “मुझे लगा कि बिहार के लिए एक नई व्यवस्था खड़ी हो रही है, जिसका बिहार को लेकर अलग विजन है. ऐसे में मुझे भी अपने समाज और प्रदेश में अपना योगदान देने की इच्छा हुई और नौकरी छोड़कर चला आया. वैसे यह फैसला कठिन था.” उन्होंने इस दौरान जन सुराज के सभी लोगों का आभार जताया.

अभिनेता रितेश पांडेय ने जन सुराज की सदस्यता ग्रहण करने के बाद कहा कि प्रशांत किशोर के विचारों से प्रभावित होकर इस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों को अन्य राज्यों में कैसे अपमान झेलना पड़ता है, यह मैंने खुद झेला है. अब हम सबको मिलकर नया बिहार बनाना है जहां रोजगार हो.

एमएनपी/डीएससी