नई दिल्ली, 3 सितंबर . एटलस साइकिल कंपनी के पूर्व अध्यक्ष सलिल कपूर ने मंगलवार को अपने घर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घर से सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है.
सलिल कपूर की मौत की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम एपीजे अब्दुल कलाम मार्ग स्थित उनके आवास पर पहुंची. पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट भी बरामद किया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. आत्महत्या की वजह का खुलासा फिलहाल नहीं हो पाया है.
दिल्ली पुलिस ने बताया कि एटलस साइकिल के पूर्व अध्यक्ष सलिल कपूर की डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम लेन स्थित उनके आवास पर गोली लगने से मौत हो गई. पुलिस की एक टीम मौके पर मौजूद है और मामले की जांच कर रही है. मौके से सुसाइड नोट बरामद किया गया है. इसमें कुछ लोगों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है.
सुसाइड नोट में पांच लोगों के नाम हैं. उन पर आरोप है कि वे शारीरिक, मानसिक और फोन के जरिए प्रताड़ित कर रहे थे. पुलिस का कहना है कि मामले की सभी संभावित कोणों से गहराई से जांच की जा रही है.
सलील कपूर को 2015 में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया था. इनमें 9 करोड़ रुपये का लेन-देन शामिल था. दोनों मामले डिफेंस कॉलोनी पुलिस स्टेशन में दर्ज किए गए थे.
–
पीएसके/