बिहार : नीतीश कुमार के चुनाव प्रचार अभियान की औपचारिक शुरुआत, दो चुनावी सभाओं में संबोधन

Patna, 21 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर Chief Minister नीतीश कुमार Tuesday से अपने चुनाव प्रचार अभियान की औपचारिक शुरुआत कर रहे हैं. इस अभियान की शुरुआत वे उत्तर बिहार के Political रूप से महत्वपूर्ण जिले मुजफ्फरपुर से कर रहे हैं.

Chief Minister Tuesday को हेलीकॉप्टर के माध्यम से सबसे पहले मीनापुर जा रहे हैं, जहां मीनापुर हाई स्कूल मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करना है. इस सभा में जदयू सहित एनडीए के अन्य घटक दलों के नेता और विधानसभा प्रत्याशी की मौजूदगी भी है.

सभा को संबोधित करते हुए Chief Minister नीतीश कुमार अपनी Government की उपलब्धियां गिनाएंगे और आगामी चुनाव में एनडीए के प्रत्याशियों के लिए जनता से समर्थन मांगेंगे.

मीनापुर की सभा के बाद Chief Minister कांटी पहुंचेंगे, जहां वे दूसरी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. कांटी की सभा में भी एनडीए के नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे. नीतीश कुमार आज कुल दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. दोनों सभाओं के बाद वे शाम करीब पांच बजे Patna लौट आएंगे.

जेडीयू की मुजफ्फरपुर से चुनावी अभियान की शुरुआत को एक रणनीतिक कदम के तौर पर देखा जा रहा है, क्योंकि मीनापुर और कांटी उत्तर बिहार की राजनीति में अहम सीटें मानी जाती हैं. इन दोनों सभाओं को पार्टी के प्रचार अभियान की औपचारिक शुरुआत माना जा रहा है.

जेडीयू अब धीरे-धीरे अपना प्रचार अभियान अन्य जिलों तक फैलाएगी. आने वाले दिनों में सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, Patna, गया, भागलपुर और पूर्णिया में भी बड़ी चुनावी सभाएं आयोजित की जाएंगी. जेडीयू ने स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी कर दी है, जिसमें Chief Minister नीतीश कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, मंत्री विजय चौधरी, संजय झा और अशोक चौधरी जैसे वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल हैं.

इस बीच, 24 अक्टूबर को Prime Minister Narendra Modi भी चुनावी मैदान में उतरेंगे. वे सबसे पहले बिहार के जननायक कर्पूरी ठाकुर के गांव जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. इसके बाद समस्तीपुर और बेगूसराय में दो विशाल जनसभाओं को संबोधित कर एनडीए के प्रचार अभियान की अगुवाई करेंगे.

पीआईएम/एएस