नई दिल्ली, 1 अगस्त . भारत ने गुरुवार को नई दिल्ली में स्थित श्रीलंका के कार्यवाहक उच्चायुक्त को तलब किया और कच्चातीवु द्वीप में भारतीय मछुआरे की मौत से जुड़ी घटना पर विरोध दर्ज कराया.
कच्चातीवु द्वीप से पांच समुद्री मील उत्तर में एक श्रीलंकाई नौसैनिक पोत और एक भारतीय मछली पकड़ने वाली नाव के बीच टक्कर हो गई थी, जिसमें एक भारतीय मछुआरे की मौत हो गई.
रिपोर्ट के अनुसार, नाव में सवार चार भारतीय मछुआरों में से एक की मौत हो गई और एक लापता है. दो मछुआरों को बचा लिया गया है और उन्हें कांकेसंथुराई तट पर लाया गया है. लापता भारतीय मछुआरे की तलाश जारी है.
विदेश मंत्रालय ने कहा कि जाफना में भारतीय वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि वे तुरंत कांकेसंथुराई जाएं और मछुआरों तथा उनके परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करें.
विदेश मंत्रालय ने कहा, “नई दिल्ली में श्रीलंका के कार्यवाहक उच्चायुक्त को आज सुबह विदेश मंत्रालय में बुलाया गया और घटना पर कड़ा विरोध दर्ज कराया गया. हमने जानमाल की दुर्भाग्यपूर्ण क्षति पर अपना दुख जताया है. कोलंबो में हमारे उच्चायुक्त भी श्रीलंका सरकार के सामने इस मामले को उठाएंगे.”
विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत सरकार ने हमेशा मछुआरों से संबंधित मुद्दों को मानवीय और मानवतावादी तरीके से निपटाने की जरूरत पर जोर दिया है. इस संबंध में दोनों सरकारों के बीच मौजूदा सहमति का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए. यह सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाने चाहिए कि ऐसी घटना दोबारा न हो या बल प्रयोग का सहारा न लिया जाए.”
सरकार भारतीय मछुआरों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है. भारतीय मछुआरों से संबंधित मुद्दों को श्रीलंकाई नेतृत्व के सामने उच्चतम स्तर पर उठाया जाता रहा है.”
–
एफजेड/