![]()
पेरिस, 12 जून . विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने Thursday को फ्रांस के President इमैनुएल मैक्रों से पेरिस में मुलाकात की. मुलाकात के दौरान विदेश मंत्री ने आतंकवाद के खिलाफ India के रुख का समर्थन करने के लिए Prime Minister Narendra Modi की ओर से उनका आभार जताया.
social media प्लेटफॉर्म एक्स पर जयशंकर ने लिखा, “फ्रांस के President इमैनुएल मैक्रों से मिलकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. Prime Minister Narendra Modi का अभिवादन उन तक पहुंचाया और आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई में फ्रांस के मजबूत संदेश के लिए धन्यवाद दिया. हमारी चर्चा में रणनीतिक साझेदारी की विश्वास, सहजता और महत्वाकांक्षा की झलक स्पष्ट रूप से देखने को मिली.”
उल्लेखनीय है कि पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद फ्रांस के President मैक्रों ने Prime Minister Narendra Modi को फोन किया था और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में मजबूती से India के साथ खड़े रहने की बात कही थी.
India और फ्रांस रणनीतिक साझेदारी के 25 वर्ष पूरे कर चुके हैं. यह संबंध गहरे विश्वास और प्रतिबद्धता पर आधारित है.
विदेश मंत्री 8 से 14 जून तक फ्रांस, बेल्जियम और यूरोपीय संघ की आधिकारिक यात्रा पर हैं. इस दौरान वह मैत्रीपूर्ण संबंधों को और मजबूत करने तथा अलग-अलग क्षेत्रों में जारी सहयोग कार्यक्रम को बढ़ाने पर जोर देंगे.
Wednesday को India और यूरोपीय संघ ने त्रिपक्षीय सहयोग पर एक समझौते पर हस्ताक्षर किए, जो संयुक्त प्राथमिकताओं पर केंद्रित है और तीसरे देशों में पायलट परियोजनाओं का समर्थन करता है.
यूरोपीय संघ की ओर से विदेश मंत्री ने यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और यूरोपीय संसद की अध्यक्ष रॉबर्टा मेत्सोला से मुलाकात की. उन्होंने यूरोपीय संघ के उच्च प्रतिनिधि और उपाध्यक्ष काजा कालास के साथ पहली भारत-यूरोपीय संघ रणनीतिक वार्ता की सह-अध्यक्षता भी की.
कनेक्टिविटी, भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा (आईएमईसी), हरित शिपिंग और स्वच्छ ऊर्जा में भारत-यूरोपीय संघ की भागीदारी को आगे बढ़ाने वाले समझौते पर विदेश मंत्री जयशंकर और अंतर्राष्ट्रीय भागीदारी के लिए यूरोपीय आयुक्त जोसेफ सिकेला की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए.
दोनों पक्षों ने कहा कि त्रिपक्षीय सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर से ग्लोबल साउथ को लाभ होगा.
विदेश मंत्री जयशंकर ने 9-11 जून तक ब्रुसेल्स की अपनी यात्रा के दौरान बेल्जियम के राजा फिलिप, Prime Minister बार्ट डी वेवर से भी मुलाकात की और उपPrime Minister तथा विदेश मंत्री मैक्सिम प्रीवोट के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की थी.
–
पीएके/एकेजे