देहरादून, 6 अप्रैल . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को अपना 45वां स्थापना दिवस मनाया. इस अवसर पर देहरादून के पार्टी कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, सांसद नरेश बंसल समेत तमाम नेता मौजूद रहे.
पार्टी के 45वें स्थापना दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आज भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं के लिए ऐतिहासिक दिन है. आज भाजपा सबसे बड़ा संगठन बन गया है. इस बार का स्थापना दिवस महत्वपूर्ण है, क्योंकि, लोकतंत्र का महापर्व है.
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इस अवसर पर हम कार्यकर्ता संकल्प लेते हैं कि इस स्थापना दिवस पर तीसरी बार हम प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार बनाएं और नरेंद्र मोदी को फिर प्रधानमंत्री बनाने में योगदान दें. पार्टी के सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर इस बार 2014 और 2019 में जो विजय मिली थी, उससे बड़ी विजय दिलाएंगे.
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भी बधाई दी और कहा कि इस स्थापना दिवस पर हम संकल्पित हैं कि भाजपा की सरकार तीसरी बार आए और पीएम मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री के रूप में जीत हासिल करें.
–
स्मिता/एबीएम