पहले वैक्सीन के लिए देश को 20-20 साल करना पड़ता था इंतजार : भाजपा सांसद संजय सेठ

रांची, 31 मार्च . कांग्रेस सांसद शशि थरूर के वैक्सीन डिप्लोमेसी को लेकर भारत सरकार की तारीफ करने पर भाजपा सांसद संजय सेठ ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि शशि थरूर ने कुछ भी झूठ नहीं बोला. पहले की सरकारों में देश को वैक्सीन के लिए 20-20 सालों तक इंतजार करना पड़ता था.

भाजपा सांसद संजय सेठ ने कहा, “शशि थरूर ने वैक्सीन डिप्लोमेसी पर कुछ झूठ नहीं बोला है. विरोध करने वाले वो दिन भूल गए, जब किसी वैक्सीन के लिए 20-20 साल तक इंतजार करना पड़ा था. वहीं अब भारत ने कुल 118 देशों को वैक्सीन दी. एक नहीं, बल्कि दो-दो वैक्सीन दी. अगर शशि थरूर कह रहे हैं तो सच कह रहे हैं, इसमें झूठ क्या है?”

उन्होंने आगे कहा, “वैक्सीन के क्षेत्र में भारत ने अपनी ताकत दिखाई. हमारा देश वैक्सीन देने वाला देश बन गया है. भारत आयातक देश नहीं होकर निर्यातक देश बन रहा है. भारत के वैज्ञानिक जो सफलता हासिल कर रहे हैं, उनकी तारीफ करना और डॉक्टर को उनके अच्छे काम पर शाबासी देना गलत है क्या? विदेशों में जाकर भारत के खिलाफ बोलो तो यही लोग खुश होते हैं, वहीं भारत की तारीफ होने पर बुरा लगता है. पीएम मोदी देश के 140 करोड़ लोगों को अपना परिवार मानते हैं. सभी जानते हैं कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश ने क्या-क्या किया?”

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस पार्टी की सुप्रीमो ममता बनर्जी के भाजपा पर बंगाल में दंगे की साजिश रचने के आरोप पर भाजपा नेता ने निशाना साधा. उन्होंने कहा, “पश्चिम बंगाल में जो घुसपैठिए घुसे हैं, ममता बनर्जी को उन्हें रोकना चाहिए. घुसपैठिए हमारे मजदूरों के हक को मार रहे हैं. ममता बॉर्डर पर फेंसिंग कराने में बाधा बन रही हैं.”

एससीएच/