पहली बार नामीबिया जाएंगे पीएम मोदी, द्विपक्षीय रिश्तों और आर्थिक सहयोग को नई ऊंचाई देने की तैयारी

New Delhi, 30 जून . Prime Minister Narendra Modi पहली बार नामीबिया जाएंगे. यह दौरा दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को नया आयाम देने और आर्थिक सहयोग को गहराने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है.

पीएम मोदी का यह दौरा नामीबिया की नव-निर्वाचित President नेटुम्बो नांदी-नदाइटवाह के कार्यभार संभालने के बाद किसी भी राष्ट्राध्यक्ष की पहली राजकीय द्विपक्षीय यात्रा है.

विदेश मंत्रालय ने Monday को बताया कि Prime Minister मोदी 9 जुलाई को नामीबिया पहुंचेंगे. यह किसी भारतीय Prime Minister की नामीबिया की तीसरी आधिकारिक यात्रा होगी और खुद पीएम मोदी का पहला नामीबिया दौरा होगा.

यह यात्रा Prime Minister मोदी के पांच देशों के दौरे का अंतिम चरण है, जिसमें वे इससे पहले घाना (2-3 जुलाई), त्रिनिदाद और टोबैगो (3-4 जुलाई), अर्जेंटीना (4-5 जुलाई) और ब्राजील (5-8 जुलाई) का दौरा करेंगे.

नामीबिया में Prime Minister मोदी President नांदी-नदाइटवाह से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और देश के पहले President डॉ. सैम नुजोमा को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. इसके अलावा वे नामीबिया की संसद को भी संबोधित कर सकते हैं.

विदेश मंत्रालय के आर्थिक संबंध सचिव डाम्मू रवि ने बताया कि India और नामीबिया के बीच व्यापार लगभग 600 मिलियन डॉलर है, जो थोड़े से India के पक्ष में है. India ने अब तक नामीबिया में लगभग 800 मिलियन डॉलर का निवेश किया है, जो मुख्यतः खनिज संसाधनों, ज़िंक और हीरा प्रसंस्करण के क्षेत्र में है.

India और नामीबिया के बीच गहरे ऐतिहासिक संबंध हैं. India ने नामीबिया की स्वतंत्रता से पहले ही 1946 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में इस मुद्दे को उठाया था. वर्ष 1986 में नामीबिया ने अपना पहला विदेशी मिशन India के New Delhi में खोला, जो अपने आप में ऐतिहासिक कदम था.

India ने हाल के वर्षों में नामीबिया से कुछ चीते मंगवाकर उन्हें Madhya Pradesh के कुनो नेशनल पार्क में बसाया, जो कि द्विपक्षीय सहयोग का एक सफल उदाहरण है.

दोनों देशों के बीच डिजिटल भुगतान प्रणाली यूपीआई की तकनीक को लेकर भी समझौता हुआ है. नामीबिया के केंद्रीय बैंक और India की नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन (एनपीसीआई) के बीच हुए इस समझौते को पीएम मोदी की यात्रा के दौरान और आगे बढ़ाया जाएगा.

नामीबिया में यूरेनियम, कॉपर, कोबाल्ट, लिथियम, ग्रेफाइट और टैंटलम जैसे खनिज संसाधनों की भरमार है, जो India के लिए रणनीतिक रूप से बेहद अहम हैं. हाल ही में वहां नए तेल भंडार भी खोजे गए हैं, जिनके संबंध में ऊर्जा साझेदारी पर भी चर्चा होने की उम्मीद है.

India और नामीबिया पर्यावरण, जैव विविधता, रक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, शिक्षा, व्यापार, हीरा प्रसंस्करण, ऊर्जा और क्षमता निर्माण जैसे क्षेत्रों में सहयोग करते आए हैं. पीएम मोदी की यह यात्रा दोनों लोकतांत्रिक देशों के रिश्तों को और गहरा और व्यापक बनाएगी.

डीएससी/