रत्नागिरी, 17 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi के जन्मदिन के अवसर पर Maharashtra Government के उद्योग और मराठी भाषा मंत्री उदय सामंत ने दो महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं. इन घोषणाओं में कौशल विकास और मराठी भाषा के वैश्विक प्रचार से जुड़े बड़े कदम शामिल हैं.
मंत्री उदय सामंत ने बताया कि उद्योग विभाग द्वारा देश में पहली बार ‘नमो स्किल सेंटर क्लस्टर’ की स्थापना की जा रही है. इसके तहत पांच कौशल विकास केंद्रों का निर्माण पूरा हो चुका है, जो नागपुर, अमरावती, नासिक, पुणे और छत्रपति संभाजीनगर में स्थित हैं.
इन केंद्रों में नमो इंजीनियरिंग स्किल सेंटर, नमो ऑटोमोबाइल स्किल सेंटर, नमो वस्त्र उद्योग स्किल सेंटर, नमो सॉफ्ट स्किल सेंटर और नमो कृषि उद्योग स्किल सेंटर शामिल हैं. इन केंद्रों का उद्घाटन और नामकरण समारोह जल्द ही Chief Minister देवेंद्र फडणवीस और दोनों उपमुख्यमंत्रियों एकनाथ शिंदे एवं अजित पवार की उपस्थिति में होगा. इन केंद्रों का उद्देश्य युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में कौशल प्रदान कर रोजगार के अवसर बढ़ाना है.
मंत्री उदय सामंत ने दूसरी बड़ी घोषणा रायगढ़ जिले में ‘नमो हाई-टेक फार्मास्युटिकल पार्क’ की स्थापना को लेकर की. उन्होंने कहा कि तीन साल पहले बीडीपी प्रोजेक्ट को लेकर फैले विवाद और भ्रम को दूर करते हुए उद्योग विभाग अपनी क्षमता के बल पर इस महत्वाकांक्षी परियोजना को आगे बढ़ाएगा. यह पार्क न केवल क्षेत्र में औद्योगिक विकास को गति देगा, बल्कि रोजगार सृजन और तकनीकी उन्नति में भी योगदान देगा.
मराठी भाषा मंत्री के रूप में उदय सामंत ने ‘नमो मराठी अभियान’ की घोषणा की, जिसके तहत मराठी भाषा के वैश्विक प्रचार के लिए एक वर्षीय अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान के तहत देशभर में 75 गृह मराठी मंडल और 75 अंतरराष्ट्रीय मंच स्थापित किए जाएंगे. ये मंच लंदन में निर्माणाधीन छत्रपति शिवाजी महाराज वैश्विक भाषा केंद्र से जुड़े होंगे. इस पहल का लक्ष्य मराठी भाषा और संस्कृति को वैश्विक मंच पर स्थापित करना है.
मंत्री उदय सामंत ने जोर देकर कहा कि इन दोनों निर्णयों को Chief Minister देवेंद्र फडणवीस के मार्गदर्शन में तत्काल प्रभाव से लागू किया जाएगा. इन योजनाओं से Maharashtra में औद्योगिक और सांस्कृतिक विकास को नई दिशा मिलने की उम्मीद है.
–
एकेएस/डीकेपी