महाराष्ट्र विधान परिषद उपचुनाव के लिए भाजपा ने संदीप जोशी को दिया टिकट, बोले- पार्टी के विचारों को लोगों तक पहुंचाएंगे

मुंबई, 16 मार्च . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को महाराष्ट्र विधान परिषद के आगामी उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. भाजपा ने संदीप दीवाकरराव जोशी समेत तीन लोगों को टिकट दिया है. महाराष्ट्र विधान परिषद के आगामी उपचुनाव के लिए टिकट मिलने पर संदीप दीवाकरराव जोशी ने पार्टी का आभार जताया है.

भाजपा नेता संदीप दीवाकरराव जोशी ने से बातचीत में कहा, “मैं पार्टी का एक सामान्य कार्यकर्ता हूं और पिछले 30 वर्षों से पार्टी के लिए काम कर रहा हूं. भाजपा ने मुझे महापौर भी बनाया और अब मुझे नई जिम्मेदारी मिली है. निश्चित रूप से भाजपा के विचारों को जनमानस तक पहुंचाने का प्रयास करूंगा.”

संदीप दीवाकरराव जोशी ने औरंगजेब विवाद पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “छत्रपति शिवाजी और छत्रपति संभाजी महाराज महाराष्ट्र की आस्था और गौरव हैं. उनके बारे में जो भी बयानबाजी कर रहा है, वह सही नहीं है.”

उन्होंने शिवसेना नेता संजय राउत पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि संजय राउत की बात के कोई भी मायने नहीं है. वह कभी भी कुछ भी बोलते रहते हैं और यही उनकी आदत है.

राष्ट्रीय महासचिव अरुण ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि महाराष्ट्र विधान परिषद के आगामी उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है. सूची में संदीप दीवाकरराव जोशी, संजय किशनराव केनेकर और दादाराव यादवराव केचे का नाम शामिल है.

इससे पहले चुनाव आयोग ने विधान परिषद की पांच खाली सीटों पर 27 मार्च को उपचुनाव कराने की घोषणा की थी. चुनाव आयोग ने बताया कि विधान परिषद की पांच सीटों पर 27 मार्च को उपचुनाव होगा और शाम पांच बजे से मतगणना शुरू होगी. चुनाव आयोग के अनुसार, 27 मार्च को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा.

चुनाव आयोग ने 10 मार्च को नोटिफिकेशन जारी किया था. नामांकन की आखिरी तारीख 17 मार्च तक की है. 18 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और 20 मार्च तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं.

बता दें कि विधानसभा चुनावों में पांच एमएलसी की जीत के कारण चुनाव की आवश्यकता पड़ी है.

एफएम/एएस