![]()
Patna, 28 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेतृत्व वाले महागठबंधन ने Tuesday को अपना संयुक्त घोषणा पत्र जारी कर दिया. इस घोषणा पत्र का नाम ‘बिहार का तेजस्वी प्रण’ है.
Patna में महागठबंधन की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में महागठबंधन का घोषणा पत्र जारी किया गया. इस मौके पर तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोगों को Government नहीं, बल्कि बिहार बनाना है. यह खुशी की बात है कि हम सभी मिलकर संकल्प पत्र प्रस्तुत कर रहे हैं. यह हम लोगों का प्रण है. एक-एक घोषणा पूरी करने के लिए प्राण भी देना पड़े तो दे देंगे, लेकिन प्रण पूरा करेंगे. हम लोग बिहार को विकसित बनाना चाहते हैं.
उन्होंने कहा कि कुछ बाहरी शक्तियां बिहार को उपनिवेश बनाना चाहती हैं. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को निशाने पर लेते हुए कहा कि भाजपाई इन्हें पुतला बनाकर रखे हुए हैं. इस चुनाव के बाद भाजपा उन्हें Chief Minister नहीं बनाएगी. इस बार छल-कपट की नीति नहीं चलेगी. हम लोग सभी चीजों पर नजर बनाए हुए हैं.
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि हम लोगों को बिहार बनाना है और उन्हें बिहार पर कब्जा जमाना है. बिहार के लोग परिवर्तन के लिए बेकरार हैं. इस बार जनता नौकरी-रोजगार वाली Government चाहती है. इस दौरान मंच पर तेजस्वी यादव के अलावा मुकेश सहनी, दीपांकर भट्टाचार्य, पवन खेड़ा, अखिलेश प्रसाद सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे.
इस मौके पर पवन खेड़ा ने कहा कि महागठबंधन ने सबसे पहले सीएम फेस घोषित किया और सबने मिलकर संयुक्त घोषणा पत्र जारी किया. इससे यह स्पष्ट है कि कौन बिहार के लिए गंभीर है. उन्होंने कहा कि बिहार 20 सालों में पीछे चला गया है. उसे वापस पटरी पर लाना है. उन्होंने कहा कि इस घोषणा पत्र में उन सभी मुद्दों को शामिल किया गया है, जिससे बिहार को विकसित बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि घोषणा पत्र हर वर्ग और समाज से जुड़ा हुआ है.
–
एमएनपी/डीकेपी