पीएम किसान सम्‍मान निधि की 21वीं किस्‍त मिलने पर अन्नदाताओं ने प्रधानमंत्री मोदी का जताया आभार

नीमच/अजमेर, 19 नवंबर . Prime Minister Narendra Modi ने Wednesday को देश के लगभग 9 करोड़ किसानों के बैंक खातों में Prime Minister किसान सम्‍मान निधि की 21वीं किस्‍त की राशि भेजी. इसी क्रम में Rajasthan के अजमेर स्थित तबीजी में जिला स्तरीय कार्यक्रम हुआ, जिसमें केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी शामिल हुए और किसानों से बात की.

Prime Minister किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त के हस्तांतरण का जिला स्तरीय कार्यक्रम राष्ट्रीय बीजीय मसाला अनुसंधान केंद्र, तबीजी में आयोजित हुआ. Prime Minister का कार्यक्रम तमिलनाडु के कोयम्बटूर में हुआ, जिसका सीधा प्रसारण अजमेर के किसानों ने तबीजी केंद्र पर देखा.

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा, “Prime Minister किसान सम्मान निधि किसानों के लिए आर्थिक मजबूती का महत्वपूर्ण माध्यम बन गया है. केंद्र Government किसानों को हर चार महीने में 2 हजार रुपए की किस्त देकर खेती-किसानी को प्रोत्साहित कर रही है, जिससे छोटे और सीमांत किसानों को बड़ी राहत मिलती है.”

कार्यक्रम में उपस्थित लाभार्थी किसानों ने Prime Minister Narendra Modi का आभार व्यक्त किया. किसानों ने कहा कि इस योजना से उन्हें आर्थिक संबल मिला और वे इन पैसों का उपयोग खाद, बीज, कीटनाशक एवं आवश्यक कृषि उपकरण खरीदने में करेंगे. इससे उनकी खेती अधिक उन्नत और उत्पादक बन सकेगी.

किसानों ने इस पहल को खेती से जुड़े आर्थिक बोझ कम करने वाली महत्वपूर्ण योजना बताया और भविष्य में भी ऐसे प्रयास जारी रहने की उम्मीद जताई. इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर वंदना खोरवाल, राष्ट्रीय बीजीय मसाला अनुसंधान केंद्र तबीजी के निदेशक डॉ. विनय भारद्वाज और सहकारी समितियों के उप रजिस्ट्रार राजीव कजोत मौजूद रहे. बड़ी संख्या में महिला और पुरुष किसानों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

इसके साथ ही Madhya Pradesh के नीमच में भी किसानों ने Prime Minister किसान सम्मान योजना के जरिए पैसा आने पर Prime Minister का धन्यवाद किया. किसानों का कहना है कि पूर्व में किसी भी Government की ओर से किसानों के हित में कोई ऐसी योजना नहीं चलाई गई थी.

किसानों ने बताया कि यह सहायता सिर्फ आर्थिक मदद नहीं, बल्कि उनके श्रम और कठिनाइयों की मान्यता है. पीएम किसान सम्मान निधि ने छोटे किसानों की आर्थिक स्थिरता को बढ़ाया है और खेती को टिकाऊ बनाने में अहम योगदान दिया है.

नीमच के भरभड़िया गांव के किसान टीकमसिंह ने से बात करते हुए कहा, “हम शुरू से ही खेती का काम करते आ रहे हैं. Prime Minister Narendra Modi ने अच्छी योजना चला रखी है. मुझे शुरू से ही 2000 रुपए की किस्त मिल रही है. इससे हम खाद बीज लेकर आ जाएंगे. Prime Minister मोदी को बहुत-बहुत धन्यवाद. वह हमें खाद बीज के लिए पैसा दे रहे हैं.”

किसान दशरथ राठौर ने से बात करते हुए कहा, “Prime Minister Narendra Modi हमारे लिए किस्त डालते हैं. हम उससे संतुष्ट हैं. साथ ही Chief Minister मोहन यादव भी 2000 रुपए की किस्त डालते हैं. यह हमारे लिए बहुत बढ़िया सहयोग राशि है. इससे हमारा कोई भी काम अटक रहा हो तो हम इससे कर सकते हैं.”

बता दें कि Madhya Pradesh में Chief Minister मोहन यादव की ओर से भी सालाना 4000 रुपए किसानों को दिए जा रहे हैं.

एसएके/डीकेपी