ग्रेटर नोएडा : त्योहारों के मद्देनजर खाद्य और पेय पदार्थों की सैंपलिंग की जाए : जिलाधिकारी

ग्रेटर नोएडा, 28 फरवरी . गौतमबुद्ध नगर में जनपदवासियों को शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने तथा खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के प्रावधानों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभागार में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई.

बैठक में सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय, सर्वेश कुमार मिश्रा और मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी वीरेंद्र द्विवेदी ने विगत दिनों में की गई प्रवर्तन कार्यवाही और खाद्य सुरक्षा संबंधी कार्रवाई के बारे में जिलाधिकारी को पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी.

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बैठक में निर्देशित किया कि आगामी होली पर्व और नवरात्रि को ध्यान में रखते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाया जाए, जिसमें खाद्य और पेय पदार्थों की सैंपलिंग की जाए. उन्होंने कहा कि कुट्टू के आटे के नमूने भी संग्रहित करने किए जाएं. यदि सैंपल में मिलावट पाई जाती है तो संबंधित प्रतिष्ठान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया जाए.

इसके अतिरिक्त, जिलाधिकारी ने खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि होटल संचालकों के साथ मिलकर होटल में बचने वाले खाने को जरूरतमंदों तक पहुंचाने का कार्य किया जाए. इसके साथ ही फूड फोर्टिफिकेशन, रीयूज्ड कुकिंग ऑयल और शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थों के बारे में एक एडवाइजरी तैयार कर उसे सोशल मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचारित किया जाए.

उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जनपद के सभी स्कूलों और सरकारी कार्यालयों को “ईट राइट स्कूल” और “ईट राइट कैंपस” घोषित करने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारी संबंधित विभागों के साथ समन्वय करके निरंतर कार्यवाही सुनिश्चित करें. उन्होंने स्ट्रीट वेंडर्स के पंजीकरण के लिए व्यापक अभियान चलाने के निर्देश भी दिए.

इस बैठक में औषधि निरीक्षक ने जनपद में दवाइयों की उपलब्धता और गुणवत्ता बनाए रखने के लिए की गई कार्यवाही के बारे में जिलाधिकारी को जानकारी दी. जिलाधिकारी ने औषधि निरीक्षक को निर्देश दिया कि जनपद में मेडिकल स्टोर्स का औचक निरीक्षण किया जाए ताकि जनपदवासियों को मानकों के अनुरूप दवाइयां प्राप्त हो सकें.

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे, पुलिस, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारी और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.

पीकेटी/एबीएम