उदयपुर (Udaipur). प्रशासन की गाइडलाइन की पालना करते हुए श्री एकलिंगजी ट्रस्ट, उदयपुर (Udaipur) ने मेवाड़ अधिपति परमेश्वरा जी महाराज श्रीएकलिंगजी के दर्शन व्यवस्था आरम्भ की गई. कोरोना (Corona virus) की रोकथाम के लिए विगत पाँच माह से श्री एकलिंगजी के दर्शन बंद थे, जिन्हें सरकार (Government) के दिशा-निर्देशों के अनुसार कोरोना (Corona virus) की रोकथाम को ध्यान में रख मंदिर की ओर से व्यवस्थाएं कर दर्शन आरम्भ किये गये.
आने वाले दर्शनार्थियों के मंदिर में मास्क लगाना आवश्यक रहेगा, बिना मास्क प्रवेश नहीं दिया जाएगा. आज प्रवेश से पूर्व भक्तों के हाथों को अच्छी तरह से साफ करवाया गया. साथ ही सामाजिक दूरी कायम रहे इसके लिए 2-2 गज की दूरी पर खडे़ रहने के स्थान नियत किये गये है. प्रवेश से पूर्व सभी भक्तों का थर्मल गन से तापमान जाँचा गया, यह व्यवस्था कोराना काल में कायम रहेगी. मंदिर में किसी प्रकार की भीड़ नहीं की जाएगी. मंदिर प्रबंधन द्वारा समय समय पर मंदिर को सैनेटाइजेशन किया जाएगा. कोरोना से बचाव के दिशा-निर्देश डिस्प्ले किये गये हैं.