मुंबई, 22 अप्रैल . भारतीय शेयर बाजार मंगलवार के कारोबारी सत्र में हरे निशान में बंद हुआ. बाजार में चौतरफा खरीदारी देखी गई. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 187 अंक या 0.24 प्रतिशत की तेजी के साथ 79,596 और निफ्टी 41 अंक या 0.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,167 पर बंद हुआ.
सेक्टोरल आधार पर एफएमसीजी, रियल्टी, फार्मा, ऑटो, पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, फार्मा, मेटल और मीडिया हरे निशान में बंद हुआ. आईटी, एनर्जी, इन्फ्रा और कंजप्शन इंडेक्स ही लाल निशान में बंद हुए.
लार्जकैप की अपेक्षा मिडकैप और स्मॉलकैप में खरीदारी का ट्रेड मजबूत था. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 422 अंक या 0.78 प्रतिशत की तेजी के साथ 54,397 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 122 अंक या 0.73 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16,896 पर बंद हुआ.
सेंसेक्स पैक में आईटीसी, एचयूएल, एमएंडएम, एचडीएफसी बैंक, इटरनल, कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई, सन फार्मा, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा और नेस्ले टॉप गेनर्स थे. इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड, इन्फोसिस, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, एनटीपीसी, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और बजाज फाइनेंस टॉप लूजर्स थे.
आशिका इंस्टीट्यूशनल इक्विटी में तकनीकी और डेरिवेटिव विश्लेषक, सुंदर केवट ने कहा कि वॉल स्ट्रीट से नकारात्मक संकेतों के बावजूद, भारतीय इक्विटी बाजार की सपाट शुरुआत हुई और निफ्टी 24,185 पर खुला. इंडेक्स ने 24,242 का इंट्राडे हाई और 24,072 का लो बनाया. रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और एफएमसीजी जैसे सेक्टरों में मजबूत वृद्धि देखी गई.
उन्होंने आगे कहा कि वैश्विक स्तर पर बिकवाली के कारण आईटी सेक्टर लाल निशान में बंद हुआ.
सुबह करीब 9.34 बजे सेंसेक्स 134.87 अंक या 0.17 प्रतिशत बढ़कर 79,543.37 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 37.65 अंक या 0.16 प्रतिशत बढ़कर 24,163.20 पर था.
विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 21 अप्रैल को 1,970.17 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. इस बीच, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने उसी दिन 246.59 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
–
एबीएस/