![]()
New Delhi, 4 सितंबर . वस्तु एवं सेवा कर (GST) में बड़े रिफॉर्म के बाद दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसदों ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने वित्त मंत्री को धन्यवाद दिया.
BJP MP बांसुरी स्वराज ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि पीएम मोदी और वित्त मंत्री ने देश की मातृशक्ति को बड़ा उपहार दिया है. पीएम मोदी देश के ऐसे Prime Minister हैं, जिन्होंने रोटी को ‘करमुक्त’ कर दिया है. गृहिणी अब देखेंगी कि कितनी ज्यादा बचत होने वाली है. GST रिफॉर्म India की अर्थव्यवस्था में आर्थिक क्रांति का उद्घोष है.
GST सुधारों पर BJP MP मनोज तिवारी ने कहा कि मोदी Government के लिए ‘धन्यवाद’ शब्द भी कम है. GST स्लैब में बदलाव से रसोई और घर के बजट को काफी फायदा होगा. केंद्र Government ने दीपावली से पहले देश के हर वर्ग के लोगों को टैक्स के मामले में खुशी दी है. इसका फायदा आने वाले समय में रसोई से लेकर कारोबार तक दिखाई देगा. GST स्लैब अब सीधे 28 प्रतिशत से घटकर 18 प्रतिशत पर आ गया है. वहीं, पांच प्रतिशत टैक्स को Government ने शून्य कर दिया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद देने के लिए हम गए थे. देश विश्वास रखे, मोदी है तो मुमकिन है.
BJP MP हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने घोषणा की थी कि देश की जनता को बहुत बड़ा उपहार मिलेगा. GST में सुधार से रसोई का खर्च कम हुआ है, यह बड़ी बात है.
BJP MP प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि हमने Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में GST सुधारों के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद दिया, जिन्होंने कराधान प्रणाली को सुव्यवस्थित किया और 400 से अधिक वस्तुओं पर GST को 12 प्रतिशत और 18 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत स्लैब कर दिया. इससे अर्थव्यवस्था मजबूत होगी, क्योंकि व्यवसायों के लिए पूंजी तरलता बढ़ेगी, जिससे खपत बढ़ेगी और जैसे-जैसे खपत बढ़ेगी, उत्पादन भी बढ़ेगा.
BJP MP कमलजीत सहरावत ने कहा कि GST टैक्स स्लैब में किए गए बदलाव बहुत उत्साहजनक हैं. ये सुधार इस तरह से डिजाइन किए गए हैं कि आम नागरिक को एक कलम देकर उसे अपने फायदे के लिए दरें तय करने के लिए कहने जैसा है. दरें बिल्कुल उसी तरह तय की गई हैं.
–
एएसएच/डीकेपी