कांवडियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा, शिवरात्रि को लेकर सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी

सहारनपुर,1 अगस्त . कांवड़िये दो अगस्त को शिव मंदिरों में गंगा जल से भगवान शिव का अभिषेक करेंगे. इसके लिए शिव मंदिरों को सजाया जा रहा है, साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भी लगाई गई है.

इसी कड़ी में यूपी के सहारनपुर में घर लौट रहे कांवड़ियों पर जिला प्रशासन द्वारा हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई. इस दौरान मौके पर पर जिलाधिकारी मनीष बंसल और एसएसपी रोहित सिंह सजवान मौजूद रहे.

सहारनपुर एसएसपी रोहित सजवान ने बताया कि शिवरात्रि को लेकर हमारे यहां 12 से 13 मुख्य मंदिरों में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं.

सहारनपुर के डीएम मनीष बंसल ने कहा कि कांवड़ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा तैयारी की गई है. चूंकि, आज कांवड़ यात्री काफी तदाद में वापस लौट रहे हैं. इसलिए, पुलिस की कड़ी व्यवस्था की गई है. हमारे यहां दो और तीन अगस्त को शिव मंदिरों में कांवड़िए भगवान शिव का गंगा जल से अभिषेक करेंगे.

हेलीकॉप्टर के द्वारा हवाई निरीक्षण किया गया. पुलिस कर्मी 24 घंटे ड्यूटी दे रहे हैं. जनपद के सभी शिवालयों में साफ-सफाई के साथ ही सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जिला प्रशासन कांवड़ यात्रा शुरू होने के पहले दिन से ही कांवडियों की सुरक्षा के साथ ही उन्हे हर प्रकार की आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मुस्तैद रहा.

डीकेएम/