लखनऊ से लखीमपुर तक बाढ़ का कहर, सैकड़ों मकान चपेट में; 500 से अधिक लोग फंसे

लखनऊ, 9 जुलाई . उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बीते कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है, जिसके चलते कई जिलों में नदियां उफान पर हैं. लखनऊ, गोंडा, लखीमपुर, बरेली, बस्ती में लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. इसके अलावा बहराइच, श्रावस्ती और पीलीभीत भी बाढ़ की चपेट में है.

बताया जा रहा है कि गोंडा में घाघरा नदी खतरे के निशान से 38 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. नवाबगंज क्षेत्र में पानी भरना शुरू हो गया है. इसके अलावा बाढ़ की स्थिति को देखते हुए ढ़ेमवा घाट रोड पर ट्रैफिक बंद कर दिया गया है. तरबगंज इलाके के अइली में कई जगहों पर कटान हुआ है.

वहीं, लखीमपुर के पलिया में बाढ़ के पानी से लोगों में दहशत का माहौल है. पलिया हाईवे पर बाढ़ का पानी आने से हाईवे को बंद किया गया है. इसके साथ ही मैलानी-पलिया रेलवे ट्रैक तेज बहाव में कट गया है. उधर, बरेली में नदियों के उफान पर होने से 94 गांव में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है.

बता दें कि बरेली में लगभग छह मकान बारिश की वजह से जमींदोज हो गए हैं. इसके साथ ही बहेड़ी के 32 गांव, फरीदपुर के 26 गांव बाढ़ की चपेट में हैं. वहीं, नवाबगंज के 24 गांव, मीरगंज के 12 गांव में बाढ़ का पानी घुस आया है. बरेली में बाढ़ से नवाबगंज और भुता के कई गांव जलमग्न हैं.

उधर, बस्ती में सरयू नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. बस्ती जिले के विक्रमजोत में एक दर्जन गावों में सरयू का पानी घुस आया है. ऐसा ही हाल श्रावस्ती का भी है, श्रावस्ती के जमुनहा, इकौना क्षेत्र में लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. इकौना के कई मार्ग जलमग्न हैं और माधवपुर घाट मार्ग भी पूरी तरह से कट गया है.

बहराइच में भी सरयू नदी ने खतरे के लाल निशान को पार कर लिया है. मिहींपुरवा, मल्हीपुर-भिनगा मार्ग पर बाढ़ का पानी पहुंच गया है. पीलीभीत जिले के तराई इलाकों में भी बाढ़ का कहर देखने को मिला है, यहां पूरनपुर में 30 गांव जलमग्न हैं. इसके अलावा पानी में 500 से अधिक लोग फंसे हुए हैं, जबकि 250 लोगों को एनडीआरएफ की टीमों ने सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है. बाढ़ में फंसे 500 लोगों को रेस्क्यू करने के लिए प्रशासन ने हेलीकॉप्टर मंगाया है.

फैसल/