![]()
चंडीगढ़, 6 सितंबर . कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने Haryana में बाढ़ और जलभराव की स्थिति को लेकर राज्य की भाजपा Government पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया कि Government की निष्क्रियता के कारण बाढ़ की स्थिति विकराल होती जा रही है, जिससे कई क्षेत्रों में हालात बदतर हो गए हैं.
समाचार एजेंसी से बातचीत में सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि पिछले 10 सालों में भाजपा Government ने न तो कोई नई नहर बनाई और न ही ड्रेनेज सिस्टम को मजबूत किया.
उन्होंने पूर्व Chief Minister मनोहर लाल खट्टर की नीति का जिक्र करते हुए कहा कि Government ने सिर्फ उन किसानों की जमीन पर ड्रेन बनाने की नीति अपनाई, जो खुद जमीन उपलब्ध कराते थे. इसके अलावा, उन्होंने दादूपुर-नलवी नहर परियोजना को रद्द करने के फैसले की आलोचना की.
कांग्रेस सांसद ने Government से मांग की कि सिर्फ क्षतिपूर्ति पोर्टल शुरू करने से समस्या का समाधान नहीं होगा. उन्होंने विशेष गिरदावरी करवाकर किसानों को प्रति एकड़ कम से कम 50 हजार रुपए मुआवजे की मांग की. साथ ही, प्रभावित क्षेत्रों में पंप सेट, पाइप, बिजली कनेक्शन और लाइनों की तत्काल व्यवस्था करने की अपील की. उन्होंने कहा कि Government को युद्ध स्तर पर स्थिति की निगरानी कर इन सुविधाओं को उपलब्ध कराना चाहिए.
हुड्डा ने Government की चुप्पी पर भी सवाल उठाए, यह कहते हुए कि Haryana में बाढ़ के कारण कई लोगों की जान जा चुकी है, लेकिन Government की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. उन्होंने आरोप लगाया कि Haryana Government सोई हुई है. कांग्रेस सांसद ने आखिर में बात दोहराते हुए कहा कि तत्काल कार्रवाई की जरूरत है.
इस बीच, कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हिसार के साबरवास गांव का दौरा किया और बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात की. सुरजेवाला ने भी Haryana Government पर सवाल उठाए.
उन्होंने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “ये संकट की घड़ी है. स्थिति बहुत ही चिंताजनक है. घर, फसलें और आजीविका तबाह हो चुकी है. बहुत ही दुख व चिंता की बात है कि भाजपा Government की ओर से समय पर राहत कार्यों में कमी दिख रही है. इस वक्त प्रभावित परिवारों को तत्काल सहायता की जरूरत है, लेकिन भाजपा की लापरवाही व ढिलाई लोगों का दर्द और ज्यादा बढ़ा रही है.”
–
डीसीएच/