बाढ़ प्रभावित परिवार को मिलेगा सहयोग, सुनी जाएगी हर किसान की समस्या : मंत्री रक्षा खडसे

चंडीगढ़, 16 सितंबर . केंद्रीय युवा मामलों एवं खेल राज्य मंत्री रक्षा निखिल खडसे ने Tuesday को पूर्व Union Minister परनीत कौर के साथ पंजाब के समाना और सनौर विधानसभा क्षेत्रों के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने जमीनी हालात की समीक्षा की और प्रभावित परिवारों से संवाद भी किया.

मंत्री ने डुढ़न गुर्जरां, बुधमोर, महमूदपुर, जलां खेड़ी, सासी गुर्जरां और धरमहेड़ी जैसे गांवों का दौरा किया, जो कि हाल ही में टांगरी, मारकंडा और घग्गर नदियों के उफान के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं.

इस दौरे के दौरान रक्षा खडसे ने जिला प्रशासन को निर्देश दिया कि एक व्यापक नुकसान रिपोर्ट तैयार की जाए ताकि प्रभावित परिवारों को समय पर मुआवजा दिया जा सके.

किसानों ने इस मौके पर नदियों की सफाई, स्थायी बांध निर्माण और पटियाला-पेहोवा सड़क की तत्काल मरम्मत की मांग रखी. यह सड़क कुरुक्षेत्र को जोड़ने वाली एक जीवनरेखा मानी जाती है.

रक्षा खडसे ने किसानों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं को Prime Minister कार्यालय, केंद्रीय जल आयोग और सड़क परिवहन मंत्रालय के समक्ष उठाया जाएगा ताकि तात्कालिक राहत के साथ-साथ स्थायी समाधान भी सुनिश्चित हो सके.

पूर्व Union Minister परनीत कौर ने याद दिलाया कि 2023 में पटियाला ने भी ऐसी ही भीषण बाढ़ का सामना किया था. उन्होंने कहा कि इस संकट का हल तभी निकलेगा जब पंजाब, Haryana और Rajasthan के बीच सामूहिक समन्वय हो. उन्होंने बताया कि Prime Minister Narendra Modi ने सभी केंद्रीय राज्य मंत्रियों को पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का ग्राउंड असेसमेंट करने का निर्देश दिया है.

यात्रा का समापन धरमहेड़ी गांव में हुआ, जहां किसान हांसी-बुटाना नहर के मुद्दे को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. दोनों नेताओं द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद किसानों ने अपना धरना समाप्त कर दिया और केंद्र Government के प्रति अपना भरोसा जताया.

इस मौके पर जिला अध्यक्ष जसपाल सिंह गागरौली, हरमेश गोयल, सनौर इंचार्ज विक्रम इंदरजीत सिंह चहल और समाना इंचार्ज सुरिंदर सिंह खेड़ी भी मौजूद थे.

वीकेयू/एएस