Friday , 31 March 2023

एक साल से फरार पांच हजार रुपए का ईनामी बदमाश गिरफ्तार

उदयपुर. पुलिस उप अधीक्षक वृत्त नगर पूर्व कार्यालय की ओर से की गई कार्रवाई में एक साल से फरार चल रहे पांच हजार रुपए के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया गया. उसे रेस्टोरेन्ट में घुसकर मारपीट करने के मामले में पकड़ा गया.

नगर पूर्व पुलिस उप अधीक्षक शिप्रा राजावत ने बताया कि प्रकरण में आरोपी झामरकोटड़ा रोड मनवाखेड़ा निवासी नरेन्द्र गौतम उर्फ नानू पुत्र जमनाशंकर और बीबासर ढाणी जाट मोहल्ला झुंझुनूं निवासी सौरभ मीणा पुत्र सतवीर मीणा के विरुद्ध अपराध प्रमाणित हुआ. दोनों एक साल से फरार चल रहे थे. नरेंद्र गौतम पर जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से 5 हजार रुपए का ईनाम भी घोषित गया था. उसे उदियापोल बस स्टैण्ड से गिरफ्तार किया. आरोपी फलासिया, हिरणमगरी, सूरजपोल थाने में धोखाधड़ी, धमकी आदि के मामले में वांछित चल रहा था.

Check Also

Paytm एप से ऑनलाइन फ्रॉड:OTP ट्रांसफर कर KYC पर 1.25 लाख का लोन लिया, एप अपडेट करते ही हुआ बंद

अगर आपके पास भी पेटीएम एप अपडेट करने का नोटिफिकेशन आता है तो सावधान हो …