पटना अस्पताल में हुई हत्या के मामले में पांच पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, निलंबित

Patna, 19 जुलाई . बिहार की राजधानी Patna में पारस अस्पताल में भर्ती एक मरीज की हत्या के मामले में पांच Policeकर्मियों पर गाज गिरी है. इसमें एक Police अवर निरीक्षक स्तर का अधिकारी भी शामिल है.

Police के एक अधिकारी ने बताया कि पारस अस्पताल में घटित घटना के मामले में अपराध नियंत्रण में लापरवाही बरतने के आरोप में शास्त्री नगर थाना में पदस्थापित एक Police अवर निरीक्षक स्तर के अधिकारी, दो सहायक अवर निरीक्षक स्तर के अधिकारी और दो सिपाही को निलंबित किया गया है. इन सभी पर कर्तव्यहीनता का आरोप लगाया गया है.

इस बीच, दो दिन पहले यानी 17 जुलाई को शास्त्रीनगर थानांतर्गत पारस अस्पताल में चंदन कुमार मिश्रा की गोली मारकर हत्या करने के मामले में अपराधियों की पहचान कर ली गई है. Police के एक अधिकारी के मुताबिक, “अनुसंधान के क्रम में तकनीकी, मानवीय अनुसंधान एवं cctv फुटेज के अवलोकन एवं अन्य माध्यमों से हत्या में संलिप्त अपराधियों की पहचान कर ली गई है. अपराधियों का सहयोग करने वाले अन्य अभियुक्तों की भी पहचान की गई है.”

उन्होंने बताया कि हत्या में संलिप्त तीन मुख्य अपराधियों के विरुद्ध इश्तेहार तमिल कराया गया है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न जगहों पर लगातार छापेमारी की जा रही है. कुछ अन्य व्यक्तियों से भी पूछताछ की जा रही है.

उल्लेखनीय है कि बिहार की राजधानी Patna के पारस अस्पताल में चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या की घटना का एक cctv फुटेज भी सामने आया. वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि अपराधी खुलेआम अस्पताल में घुसे, गोलियां चलाईं और फरार हो गए. हत्या के मामले में जेल में बंद चंदन मिश्रा की तबीयत बिगड़ने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बताया जा रहा है कि उसके विरोधी गुट के बदमाशों ने अस्पताल पहुंचकर चंदन की हत्या कराई है. इस घटना को लेकर बिहार Police की खूब फजीहत हुई है.

एमएनपी/एएस