![]()
मुजफ्फरपुर, 15 नवंबर . बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है. यहां मोतीपुर बाजार दुर्गा स्थान के पास नेताजी रोड में ललन साह के मकान में Saturday सुबह शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की जलकर मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही Police-प्रशासन और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.
यह हादसा उस समय हुआ जब परिवार के लोग गहरी नींद में सोए हुए थे. देखते ही देखते आग तेजी से फैल गई. यहां तक कि लोगों को घर से निकलने का मौका नहीं मिला. हादसे में माता-पिता, दो बच्चे एवं परिवार के एक अन्य सदस्य की जलकर मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हो गए. इस हादसे से इलाके के लोग सदमे में हैं. मृतकों की पहचान ललन साह, सुशीला देवी, पूजा कुमारी, और 2 और 7 वर्ष के दो बच्चों के रूप में हुई है.
घायल होने वालों में लालबाबू प्रसाद, माला देवी, ललन कुमार के रिश्तेदार, लाल बाबू प्रसाद की बेटी साक्षी कुमारी और ललन साह के भाई अर्जुन कुमार शामिल हैं.
अग्निशमन विभाग के कमांडेंट आमिर इसरार ने बताया कि यह सुबह 5:30 बजे की घटना है. सूचना पर तुरंत मोतीपुर से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गई थीं. छत से चढ़कर के पांच लोगों को निकाला गया. घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. एक का मोतीपुर अस्पताल में इलाज हुआ है जो कम गंभीर है. इस हादसे में पांच लोगों की जलकर मौत हो गई है. एक रिश्तेदार ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी. स्पेशल टीम से जांच कराई जा रही है. उनकी रिपोर्ट से पता चलेगा कि आग कैसे लगी.
श्री कृष्णा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सहायक अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार ने बताया कि चार मरीज मेडिकल कॉलेज अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती हुए हैं जो 50 प्रतिशत से अधिक जले हुए हैं. 40 प्रतिशत से अधिक जलने पर स्थिति गंभीर हो जाती है. इस घटना से लोगों में दहशत का माहौल है. वहीं, हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत ने रिश्तेदारों को झकझोर कर रख दिया है.
–
एमएस/डीकेपी