मधेपुरा, 23 जुलाई . बिहार के सहरसा में विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की एक विशेष टीम और मधेपुरा पुलिस की टीम ने संयुक्त छापेमारी कर सहरसा जिले के वांछित अपराधी प्रवीण कुमार उर्फ कारी यादव को गिरफ्तार किया है.
इस दौरान उसके पांच सहयोगियों की भी गिरफ्तारी की गई है. इनके पास से कई हथियार भी बरामद किए गए हैं. पुलिस के एक अधिकारी ने Wednesday को बताया कि गिरफ्तार कारी यादव पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा था.
बताया गया कि मधेपुरा पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी नगर थाना क्षेत्र में किसी मिनिस्टर नाम के व्यक्ति को गोली मारकर हत्या करने की योजना बना रहे हैं. उक्त सूचना के तहत बिहार एसटीएफ की एक टीम एवं मधेपुरा जिला पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए योजना में शामिल सभी अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया तथा हत्या की योजना विफल की गई.
कारी यादव के साथ जिन अपराधियों की गिरफ्तारी की गई उनमें मधेपुरा सदर निवासी भूपेंद्र यादव, सुपौल जिला निवासी रमेश यादव, रतनपुर निवासी दिनेश यादव, सौर बाजार निवासी पप्पू कुमार और दुबही चमड़ाही, थाना सौर बाजार निवासी दिलखुश कुमार शामिल हैं. इस संदर्भ में मधेपुरा नगर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस के मुताबिक, इनके पास से तीन देसी कट्टा, दो मास्केट तथा कारतूस बरामद किए गए हैं. इसके अलावा इनके पास से दो मोबाइल फोन और दो मोटरसाइकिल भी जब्त किए गए हैं. अपराधी प्रवीण कुमार उर्फ कारी यादव के खिलाफ सहरसा, सुपौल एवं मधेपुरा जिला के विभिन्न थानों में हत्या, रंगदारी, लूट एवं डकैती सहित 11 कांड दर्ज हैं और सभी मामलों में पुलिस को इसकी तलाश थी. पुलिस पकड़े गए अन्य लोगों के भी अपराधिक इतिहास का पता लगा रही है. गिरफ्तार लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
–
एमएनपी/डीएससी