पुल‍िस मुठभेड़ में पांच बदमाश गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद 

नोएडा, 31 अक्टूबर . नोएडा में बीती देर रात चेकिंग के दौरान दो थानों के ज्वाइंट ऑपरेशन में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. इसमें दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए. पुल‍िस ने उन्‍हें गिरफ्तार कर ल‍िया. वहीं, जंगल की ओर भाग रहे तीन अन्‍य बदमाशों को पुलिस ने कांबिंग के दौरान पकड़ ल‍िया.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना सेक्टर-24 और थाना सेक्टर-49 पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में हुई पुलिस मुठभेड़ में घायल दो बदमाशों सहित पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. उनके कब्जे से चोरी की दो मोटरसाइकिल व अवैध हथियार बरामद क‍िया गया.

पुलिस ने बताया कि 30 अक्टूबर को थाना सेक्टर-24 पुलिस व थाना सेक्टर-49 पुलिस संयुक्त रूप से सेक्टर-54 चौकी से 57 रेड लाइट के मध्य चौड़ा गांव में बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान दो मोटरसाइकिलों पर सवार पांच युवक सेक्टर-34 कट की तरफ से आते दिखाई दिए, लेक‍िन पुलिस को देखकर पीछे मुड़कर भागने का प्रयास करने लगे. इस पर पुलिस टीम ने उनका पीछा क‍िया. भाग रहे बदमाशों की मोटरसाइकिल असंतुलित होकर गिर गई. इसके बाद आरोप‍ियों ने अवैध हथियार से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए. उनकी पहचान सौरभ सिंह उर्फ हुकुम (20) और विशाल गुप्ता उर्फ सिन्गा (19) वर्ष के रूप में हुई.

बदमाशों के कब्जे से दो तमंचे, दो खोखा कारतूस और दो ज‍िंदा कारतूस बरामद हुए हैं. तीन अन्‍य बदमाश आकाश सिंह (20), फैजान खान उर्फ छोटू (19) और आकाश मौर्या को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया. इनके कब्जे से थाना सेक्टर-24 से चोरी हुई एक मोटरसाइकिल के साथ एक अन्‍य चोरी की बाइक बरामद हुई है. आरोपी सौरव उर्फ हुकुम और उसके अन्य साथियों पर व‍िभ‍िन्‍न थानों में पहले से ही मुकदमे दर्ज हैं.

पीकेटी/