गाजीपुर में बिजली का तार गिरने से बस में लगी आग, पांच की मौत, मौके पर भेजे गए दो मंत्री (लीड-1)

गाजीपुर, 11 मार्च . उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में सोमवार को एक बस के ऊपर बिजली का तार गिर जाने से आग लग गई. इस हादसे में अभी तक पांच शव मिले हैं. वहीं, कई लोग झुलस गए हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये एवं गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को 50 हज़ार मुआवजा देने एवं निःशुल्क उपचार कराये जाने के निर्देश दिये हैं. मुख्यमंत्री ने दो कैबिनेट मंत्रियों को मौके पर जाने को कहा है.

राहत कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार गाजीपुर के मरदह क्षेत्र के महाहरधाम मंदिर के पास भैरो मंदिर पर शादी के लिए आ रहे वधू पक्ष के लोगों की बस के साथ हादसा हुआ है. हाईटेंशन तार के कारण बस में आग लग गई और बस धू-धूकर जल उठी. इस घटना में पांच व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है. गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को जिला चिकित्सालय अस्पताल भेजा गया है. चार जो कम घायल हैं, उनको मरदह सीएचसी में भेजा गया है. एक घायल को मऊ अस्पताल भेजा गया है.

प्रशासन ने मृतकों के आश्रितों को पांच लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री योगी ने घटनास्थल पर मंत्री अनिल राजभर और एके शर्मा को जाने लिए कहा है. अनिल राजभर घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं.

विकेटी/एबीएम