सहारनपुर, 29 दिसंबर . रविवार तड़के उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के दिल्ली-देहरादून हाइवे पर खोदे गए गड्ढे में एक कार गिर गई. सहारनपुर के बिहारीगढ़ थाना क्षेत्र में ये हादसा हुआ. जिसमें बैठे 5 लोग घायल हो गए.
घायलों को देहरादून के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां घायलों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है. इसे सड़क निर्माण कंपनी की लापरवाही बताया जा रहा है. जिसने कोई भी चेतावनी संबंधित बोर्ड नहीं लगाया था.
दरअसल, दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे 307 पर फोरलेन का निर्माण कार्य चल रहा है. इसी वजह से सड़क के किनारे गहरे गड्ढे खोदे गए हैं. इस दौरान सड़क में खोदे गए गड्ढे की वजह से एक तेज रफ्तार कार गड्ढे में गिर गई.
इस दुर्घटना में कार चालक समेत चार लोग सवार थे. देहरादून से दिल्ली जा रही इस टूरिस्ट कार में सवार सभी 5 लोग इस दुर्घटना से गंभीर रूप से घायल हो गए. लोग सवार थे. राहगीरों की मदद से घायलों को गड्ढे से बाहर निकाला गया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हादसा दून कॉलेज के पास हुआ, जहां सड़क निर्माण कर रही एनएचएआई की एक कंपनी ने गड्ढे खोदकर उसे बिना किसी संकेतक बोर्ड या सुरक्षा चिन्ह के छोड़ दिया था. अस्पताल में घायलों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है.
इससे पहले, देहरादून की ओर जा रहा बाइक सवार भी गड्ढे में गिर गया था जिसे हल्की चोट लगी थी. तब भी न तो गड्ढे के आसपास कोई संकेतक बोर्ड दिखा, न ही कोई रिफ्लेक्टिव मार्कर दिखा था.
एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर प्रदीप गोसाई ने ठेकेदार की लापरवाही स्वीकार करते हुए कहा कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए ठेकेदार को सख्त निर्देश दिए गए हैं.
–
पीएसएम/केआर