New Delhi, 14 जुलाई . देश में पांच हाईकोर्ट को नए चीफ जस्टिस मिले हैं. मध्य प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, गुवाहाटी और पटना हाईकोर्ट में नए चीफ जस्टिस की नियुक्ति की गई है. केंद्र सरकार ने चीफ जस्टिस की नियुक्ति पर मुहर लगाई.
जहां जस्टिस संजीव सचदेवा मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किए गए, तो वहीं जस्टिस तरलोक सिंह चौहान झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बने हैं.
जस्टिस विभु बाखरू कर्नाटक हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस बनाए गए हैं. जस्टिस आशुतोष कुमार गुवाहाटी हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त हुए हैं. जस्टिस विपुल मनुभाई पंचोली पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनाए गए हैं.
भारत के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई की अध्यक्षता वाले Supreme court कॉलेजियम ने पांच हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस की नियुक्ति की सिफारिश की थी, जिसे केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी.
पांचों राज्यों के राज्यपालों की ओर से हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी.
–
डीकेपी/