हजारीबाग में जेजेएमपी के कमांडर सहित पांच हार्डकोर नक्सली हथियारों के साथ गिरफ्तार

हजारीबाग, 27 मार्च . झारखंड के हजारीबाग में प्रतिबंधित संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के पांच नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. हजारीबाग के एसपी अरविंद कुमार सिंह ने बुधवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि उनके पास से कई हथियार और कारतूस बरामद हुए हैं.

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों में राजेश गंझू का ओहदा नक्सली संगठन में सब जोनल कमांडर का है. उसके खिलाफ चतरा, हजारीबाग और रामगढ़ जिले में अपहरण, हत्या, फिरौती, लेवी, रंगदारी, आगजनी, लूट और हथियार कानून के तहत 13 से अधिक मामले दर्ज हैं. उसने अपने साथियों के साथ मिलकर गत 14 मार्च को बड़कागांव के बलोदर गांव में एक पुल और सड़क निर्माण कंपनी की साइट पर हमला बोलकर कई गाड़ियों में आग लगा दी थी.

वह ठेकेदारों, दुकानदारों, होटल संचालकों, बस मालिकों से लगातार रंगदारी की मांग कर रहा था. राजेश गंझू के अलावा नक्सली संगठन के जिन अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें सुलेंद्र गंझू, एरियल सिंह, सुनील कुमार यादव और प्रिंस कुमार सिंह शामिल हैं.

एसएनसी/एकेजे