मुरादाबाद में पुलिस-पशु तस्करों के बीच मुठभेड़, पांच गिरफ्तार

मुरादाबाद, 17 सितंबर . उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के वरिष्ठ Police अधीक्षक सतपाल अंतिल द्वारा चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन गोकशी क्लीन’ के तहत Police और गो तस्करों के बीच दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मुठभेड़ हुई. इस दौरान गोली लगने से चार आरोपी घायल हो गए, जबकि एक को Police ने कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाकर गिरफ्तार कर लिया.

पहली मुठभेड़ पाकबड़ा थाना के डूंगरपुर रोड पर हुई. Police को मुखबिर से सूचना मिली कि पशु तस्कर क्षेत्र में घूम रहे हैं. सूचना मिलने पर Police ने घेराबंदी शुरू कर दी. Police को आते देख पशु तस्करों ने फायरिंग कर दी.

इसके बाद जवाबी कार्रवाई में Police ने भी फायरिंग की, जिससे सद्दाम और कल्लू घायल हो गए, जिन्हें Police ने गिरफ्तार कर लिया.

दूसरी घटना भोजपुर थाना क्षेत्र के अमीरपुर के जंगल में हुई, जहां मुठभेड़ में सद्दाम और नूर मोहम्मद को गिरफ्तार किया गया. Police ने इसी इलाके से हसनैन को भी चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया.

Police ने सभी आरोपियों को घायल अवस्था में पकड़ा है. इन सभी पर पहले भी अलग-अलग थाना क्षेत्रों में गोकशी की घटना को अंजाम देने के आरोप हैं.

Police ने मौके से एक मवेशी, गोकशी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण, चार अवैध तमंचे और बाइक बरामद की है. Police फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

वरिष्ठ Police अधीक्षक सतपाल अंतिल ने से बात करते हुए बताया, “मुखबिर से पशु तस्करों के बारे में सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर दोनों थानों की Police ने कार्रवाई करते हुए पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनसे पूछताछ की जा रही है. इनके गिरोह में कितने लोग शामिल हैं, इसका भी पता लगाया जा रहा है.”

उन्होंने बताया कि Police कई दिनों से इनकी तलाश कर रही थी. सभी आरोपी इससे पहले भी कई घटनाओं में शामिल थे. पूरी चेन को पकड़ा जा रहा है. यह कब से इस घटना में शामिल थे, इसकी भी पूछताछ की जा रही है.

एसएके/एबीएम