नोएडा, 24 दिसंबर . नोएडा की थाना फेज-2 पुलिस ने एनसीआर क्षेत्र में भीड़-भाड़ वाले बाजारों, सब्जी और फलों की मंडियों, साप्ताहिक बाजारों में लोगों के मोबाइल चोरी करने वाले पांच नाबालिगों को हिरासत में लिया है. उनके पास से 57 मोबाइल बरामद हुए हैं.
पुलिस ने बताया कि मंगलवार को भंगेल सब्जी मंडी से मोबाइल चोरी करने वाले दो नाबालिग को पकड़ा. उनके कब्जे से चोरी की 30 कीमती मोबाइल बरामद हुए. इनसे मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने तीन अन्य शातिरों को गिरफ्त में लिया. इनके पास से भी 27 मोबाइल बरामद किए गए.
पुलिस ने बताया कि सभी नाबालिग आरोपी एनसीआर क्षेत्र में भीड़ भाड़ वाले बाजारों, सब्जी और फलों की मंडियों के अलावा साप्ताहिक बाजारों मोबाइल चोरी करते थे. चोरी की मोबाइल को बाद में सस्ते दामों पर बेच देते थे. आरोपी खासतौर पर महिलाओं को निशाना बनाते थे.
पुलिस ने बताया कि मोबाइल चोरी के बाद शातिर उसे दूसरे सदस्यों को दे देते थे, ताकि पकड़े जाने की संभावना कम रहे. चोरी की मोबाइल को दूरदराज इलाके में बेच दिया जाता था. शातिर जगह बदलते रहते थे और झूठी कहानी बताकर किराए पर कमरा लेकर रहते थे.
पुलिस के मुताबिक आरोपी लगातार स्थान बदलते रहते थे. एक बार कई मोबाइल चुराने के बाद उसे बेचने का काम करते थे. जिससे ज्यादा दाम मिलते था, उसे ही मोबाइल बेच दिया जाता था. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर अन्य जानकारियां जुटा रही है.
–
पीकेटी/