ठाणे, 25 जनवरी . देश के अलग-अलग राज्यों में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. पुलिस ने महाराष्ट्र के ठाणे जिले में अवैध रूप से रहने के आरोप में पांच बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के अनुसार, सभी बांग्लादेशी नागरिकों को कल्याण-डोंबिवली इलाके से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोगों में चार महिलाएं और एक पुरुष शामिल है. सभी ने बिना किसी पासपोर्ट या आवश्यक दस्तावेजों के बिना भारत में प्रवेश किया था. ये सभी ठाणे के कल्याण और डोंबिवली इलाके में झुग्गी बस्तियों और रेलवे स्टेशन के पास रहते थे.
पुलिस के अनुसार, ये बांग्लादेशी नागरिक घरेलू कामकाज और अन्य छोटे-मोटे काम करते थे. डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (डीसीपी) अतुल जेंडे के अनुसार, गिरफ्तार लोगों के पास भारत में प्रवेश या रहने के लिए कोई वैध दस्तावेज नहीं था. सभी बांग्लादेशी नागरिकों को विदेशी नागरिक अधिनियम और भारतीय पासपोर्ट अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है.
बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र के कल्याण में पुलिस ने 20 जनवरी को बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन बांग्लादेशी महिलाओं को गिरफ्तार किया था. उनकी पहचान परवीन शेख, खदीजा शेख और रीमा सरदार के रूप में हुई थी. तीनों महिलाएं पिछले कई साल से इलाके में रह रही थीं.
दरअसल, तीन महिलाओं की गिरफ्तारी कल्याण की महात्मा फुले थाना पुलिस ने की है. पुलिस को जानकारी मिली थी कि बांग्लादेश की तीन महिलाएं कल्याण-डोंबिवली इलाके में रह रही थीं. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार किया था. फिलहाल, पुलिस ने तीनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और विदेशी नागरिकता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
–
एफजेड/