उदयपुर (Udaipur). जिले के मावली थाना क्षेत्र में रंजिश को लेकर युवक पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस (Police) ने पांच आरोपियों को गिरफ्तारकिया. थानाधिकारी अजयसिंह ने बताया कि गत छह मार्च को तरुण पुत्र शंकर लाल गुर्जर निवासी बड़ियार ने रिपोर्ट पेश की कि दोपहर 1.30 बजे वह अपने भाई कन्हैया लाल व जमना लाल पुत्र भैरूलाल गुर्जर निवासी बड़ियार बाइक से मावली से राठासेन माताजी के दर्शन करने व कपड़े खरीदने के लिए वल्लभनगर जा रहे थे कि मावली कोर्ट चौराहे से एक एसेंट कार सफेद रंग की बिना नम्बरी ने हमारा पीछा किया. इस पर शंका होने पर हमने बाइक को वल्लभनगर रोड से खेमपुर रोड की तरफ घुमाई तो कार हमारे पीछे आ गई.
वे खेमपुर से कच्चा रास्ते में वाड़ा भील बस्ती की तरफ निकले तो वह भी हमारा पीछा करते आ गए. कार को मीणा का खेड़ा निवासी मांगीलाल पुत्र भंवर लाल चला रहा था. कच्चे रास्ते से आगे सीसी रोड का निर्माण होकर आगे जेसीबी खड़ी होने से मोटर साइकिल रोकने लगे कि मांगीलाल ने ओवरटेक कर हम तीनों पर जान लेवा हमला करते हुए पिस्टल से फायर किए. जिससे जमना लाल के सीने में दाहिनी तरफ गोली लगकर पीछे निकल गई. इस मामले में मांगी लाल उर्फ योगेश पुत्र भंवर लाल निवासी मीणा का खेडा (स्वरूपपुरा), देवी लाल पुत्र हमेरा निवासी हालेला, रठाणा, तारा शंकर उर्फ राजू पुत्र मोहन लाल निवासी मीणा का खेडा (स्वरूपपुरा), अनिल कुमार उर्फ बाबू लाल पुत्र भगवान लाल निवासी मीणा का खेडा (स्वरूपपुरा) व सुरेन्द्र सिंह उर्फ गुडडु पुत्र भंवर सिंह निवासी मरतडी थाना मावली को साकरोदा के जंगलों से मात्र 48 घंटे में गिरफ्तारकर न्यायालय में पेश कर रिमांड प्राप्त किया.
जांच में सामने आया कि गत वर्ष चामुंडा माता मेला मावली में मांगी लाल जाट, देवी लाल गायरी एवं प्रार्थी तरुण, कन्हैया लाल व मोटी खेड़ी थाना घासा निवासी रतन पुत्र लालूराम गुर्जर के बीच आपस में पार्किंग की बात को लेकर झगड़ा हुआ था. इसमें रतन सिंह की रिपोर्ट पर मांगीलाल व देवी लाल के खिलाफ चालान हुआ था. इसी बात की रंजिश के चलते मांगी लाल व उसके साथियों ने मिलकर प्रार्थी व उसके साथियों पर पिस्टल से जान लेवा हमला कर फायर किया.