उदयपुर. नाई थाना पुलिस ने अवैध हथियार और चोरी के मामलों में फरार पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी श्यामसिंह रत्नू ने बताया कि वर्ष 2004 से अवैध हथियार रखने के मामले में फरार आरोपी बड़ी उन्दरी निवासी जालम पुत्र धुला, बछार निवासी बाबूलाल पुत्र नानालाल, बुढिय़ा बावड़ी निवासी सुरेन्द्र पुत्र मोहन, निचला फला डोडावली निवासी तेजाराम पुत्र नोजा और डोडावली निवासी भंवरलाल पुत्र खेमा को गिरफ्तार किया.
आरोपियों में तेजाराम और भंवरलाल 2-2 मामलों में लम्बे समय से फरार चल रहे थे. इसी के साथ 10 मार्च को क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बेचते हुए हमेलघाटी पोपल्टी निवासी उदा पुत्र हवा को गिरफ्तार किया गया. उसके कब्जे से 48 पव्वे शराब जब्त की गई. सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया.