जम्मू-कश्मीर में पहले चरण के मतदान के बीच ‘फर्स्ट टाइम वोटर्स’ दिखे उत्साहित

श्रीनगर, 18 सितंबर . जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, जिसे लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. खासकर, पहली बार मतदान करने जा रहे वोटर्स में यह उत्साह अपने चरम पर है.

नगरोटा में पहली बार वोट देने आए मतदाताओं ने से बात की. फर्स्ट टाइम वोटर कोमल दत्त ने बताया कि यह वोट हमारे लिए बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा, “मतदान हम जैसे युवाओं के लिए बहुत जरूरी है. यह हमारे भविष्य की रूपरेखा निर्धारित करने की दिशा में अहम भूमिका निभाता है. जितनी अच्छी सरकार रहेगी, हमें उतनी ही ज्यादा मदद मिलेगी. सुचारू सुविधाएं मिलेंगी, लेकिन इसके लिए यह जरूरी हो जाता है कि हम सभी वोट देने पहुंचे. वोट देने के दौरान हमने अपने मुद्दों का विशेष ख्याल रखा है, जिसे देखते हुए हमने वोट किया है.”

एक अन्य मतदाता मयूर खर ने से बातचीत में पहली बार वोट देने को लेकर अपने अनुभव साझा किए. उन्होंने कहा, “हम अपना वोट देने को लेकर खासे उत्साहित हैं, क्योंकि हमें देखना पड़ता है कि युवाओं के लिए कौन काम कर रहा है. हमें जानना है कि जिसे हम चुनेंगे, वह हमारे लिए कितना काम करेगा. आज हमने भी वोट किया और हमें ऐसा करके बहुत अच्छा लगा. हमारे बीच बेरोजगारी एक बड़ी समस्या है. इसी को ध्यान में रखते हुए हमने वोट किया है. यहां के युवा काम की तलाश में दूसरी जगह जा रहे हैं. उन्हें यहां काम नहीं मिल पा रहा है, इसलिए हम चाहते हैं कि जिसे हमने वोट किया है, वह हमारे लिए काम करे. यही हमारी मांग है.”

आर्यन रैना ने कहा, “पहली बार मुझे वोट डालकर बहुत अच्छा लग रहा है, इसलिए मैं यही कहूंगा कि सभी लोग घर से बाहर निकलकर वोट करें. अपने मुद्दों को लेकर वोट करें, क्योंकि जब आप वोट करते हैं, तो ऐसा करके आप अपने देश और अपने शहर के विकास की रूपरेखा निर्धारित करने में अहम भूमिका निभाते हैं. आम तौर पर लोग वोट देने से गुरेज करते हैं, लेकिन बड़ी संख्या में लोगों को अपने घरों से निकलकर वोट करने आना चाहिए.”

पहली बार मतदान करने वाले आर्यन जामवाल ने कहा, “हमें उसी पार्टी को वोट देना है, जो हमें लगे की लोगों के हितों को ज्यादा तवज्जो दे. लोगों के विकास के लिए काम करे. हमें नौकरी दे, हमारे विकास के लिए काम करे, हमें उसी को वोट देना चाहिए, जो हमें लगे हमारे काम आ सकता है.”

एसएचके/एकेजे