Lucknow, 14 जून . Lok Sabha सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने ईरान पर हमला करने के लिए इजरायल के Prime Minister बेंजामिन नेतन्याहू की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि यह युद्ध ईरान खत्म करेगा.
शौकत अली ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा कि ईरान ने पहले इजरायल पर हमला नहीं किया था, लेकिन अब इस लड़ाई को ईरान खत्म करेगा.
शौकत अली ने कहा, “हमारे नेता इजरायल के Prime Minister बेंजामिन नेतन्याहू की आलोचना पहले ही कर चुके हैं. नेतन्याहू में इंसानियत नाम की कोई चीज नहीं है. वह बच्चों और औरतों पर हमले करते हैं और उन्हें मारते हैं. जंग के दौरान दवाई, खाना और पानी नहीं रोका जाता है. लेकिन, नेतन्याहू ने गाजा में पानी तक रोक दिया.”
उन्होंने कहा कि यह इजरायल के खिलाफ खड़े होने का समय है. अगर ऐसा नहीं हुआ तो फिलिस्तीन और ईरान के बाद किसी और का नंबर भी आ सकता है. India ने हमेशा से फिलिस्तीन की मदद की है और आगे भी करता रहेगा.
Lucknow में एआईएमआईएम का अधिवेशन हो रहा है. इस पर शौकत अली ने कहा, “यह उत्तर प्रदेश का हमारा पहला अधिवेशन है. इसमें प्रदेश के तमाम जिलाध्यक्ष और विधानसभा अध्यक्षों को बुलाया गया है. इस कार्यक्रम में कई प्रस्ताव पास कराए जाएंगे.”
उन्होंने कहा, “प्रदेश की मौजूदा Government मुस्लिम विरोधी है. पिछली Governmentों में भी मुसलमानों को ठगने का काम किया है. सभी Governmentों ने वादे बड़े-बड़े किए, लेकिन किया कुछ भी नहीं. आरक्षण का मामला हो या मुस्लिम इलाकों में अच्छे स्कूल खोलने का. हमारे मदरसों को तोड़ा जा रहा है. Government को मदरसों को तोड़ने का अधिकार नहीं है. हम इन्हीं मुद्दों को लेकर जनता के पास जाएंगे और बताएंगे कि Government सिर्फ संविधान की बात करती है लेकिन उसके मुताबिक काम नहीं करती है.”
–
पीएके/एकेजे