चीन में पहला ‘डिजिटल ह्यूमन सम्मेलन’ उद्घाटित

बीजिंग, 25 सिंतबर . पहला ‘चीन डिजिटल ह्यूमन सम्मेलन’ मंगलवार को पेइचिंग में उद्घाटित हुआ, जिसका विषय डिजिटल मुनष्य का प्रयोग और भविष्य है. बताया जाता है कि डिजिटल मनुष्य व्यापक डिजिटल इंटेलिजेंस तकनीकों के माध्यम से निर्मित डिजिटल एजेंट है. इसका मानवीय आकार, ध्वनि भाषा, शारीरिक हरकत और सोच क्षमता होती है.

आंकड़ों के अनुसार चीन में डिजिटल मनुष्य से सम्बंधित उद्यमों की संख्या 11 लाख 44 हजार है. इस साल जनवरी से मई तक इस क्षेत्र में 1,74,000 से अधिक नई कंपनियां पंजीकृत की गई हैं. इनमें संस्कृति, खेल, मनोरंजन, सूचना प्रसारण, सॉफ्टवेयर और सूचना प्रौद्योगिकी सेवा उद्योग में डिजिटल मनुष्य से सम्बंधित उद्यमों का अनुपात 60 प्रतिशत से ज्यादा है.

चीनी उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधिकारी तू क्वांगता ने कहा कि आने वाले समय में सरकार मानक नेतृत्व को मजबूत करेगी और डिजिटल मनुष्य से जुड़े मानक प्रणाली स्थापित करेगी.

उद्घाटित समारोह में चीनी इंटरनेट सोसायटी ने डिजिटल मनुष्य की विकास रिपोर्ट (2024) जारी की गई. इसके मुताबिक चीन में डिजिटल मनुष्य व्यवसाय का तेज विकास हो रहा है. अनुमान है कि वर्ष 2025 में इस क्षेत्र में मुख्य बाजार का पैमाना 40 अरब युआन से अधिक होगा.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/