दिल्ली एनसीआर में खुलेगा सुपर किंग्स अकादमी का पहला सेंटर

नई दिल्ली, 16 सितंबर . चेन्नई सुपर किंग्स अकादमी तमिलनाडु के बाहर अपना पहला सेंटर लॉन्च करने के लिए तैयार है. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की यह दिग्गज फ्रेंचाइजी गुरुग्राम में यह सेंटर खोलने जा रही है. इसके साथ ही सुपर किंग्स अकादमी के सेंटरों की संख्या 16 हो जाएगी, जिसमें तीन सेंटर इंटरनेशनल जगहों पर शामिल हैं.

गुरुग्राम में बना यह नया केंद्र, पुश स्पोर्ट्स के साथ साझेदारी में तैयार किया गया है और उभरते क्रिकेटरों के लिए एक अत्याधुनिक सुविधा देने का वादा करता है. इसमें चार टर्फ, दो सीमेंट की पिचें, एक एस्ट्रो पिच, और उन्नत फ्लड लाइट्स शामिल होंगी, जो खिलाड़ियों को बेहतरीन ट्रेनिंग का माहौल प्रदान करेंगी.

सीएसके ने सोमवार को एक बयान में कहा, “तमिलनाडु में 12 सेंटरों के बाद, चेन्नई सुपर किंग्स अकादमी अब दिल्ली एनसीआर (गुरुग्राम) में अपना पहला केंद्र शुरू करने जा रही है. यह सेंटर पुश स्पोर्ट्स के साथ साझेदारी में खोला जा रहा है, जो भारत की सबसे तेजी से बढ़ती स्पोर्ट्स-टेक कंपनियों में से एक है. यह कंपनी 20 से अधिक जगहों पर 7000 से ज्यादा बच्चों को खेलों में आगे बढ़ा चुकी है. यह चेन्नई सुपर किंग्स अकादमी का 16वां केंद्र होगा, जिसमें तीन अंतर्राष्ट्रीय केंद्र भी शामिल हैं.”

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान, रुतुराज गायकवाड़ ने भी अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा, “हमें गर्व है कि तमिलनाडु के बाहर हमारा पहला केंद्र अब दिल्ली एनसीआर में खुल रहा है. लड़के और लड़कियां, तैयार हो जाइए ‘सुपर किंग’ की तरह ट्रेनिंग करने और अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत करने के लिए!”

चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ, के.एस. विश्वनाथन ने भी इस अवसर पर अपनी उत्सुकता जताई और अकादमी के विस्तार की योजना पर जोर दिया.

उन्होंने कहा, “पिछले दो वर्षों में हमने तमिलनाडु और अंतर्राष्ट्रीय स्थानों जैसे अमेरिका, यूके, और ऑस्ट्रेलिया में सेंटर सफलतापूर्वक स्थापित किए हैं. अब हम उत्तर भारत में अपनी कोचिंग लेकर आ रहे हैं. हमें विश्वास है कि यह अकादमी इस क्षेत्र से क्रिकेट प्रतिभाओं को खोजने और निखारने में अहम भूमिका निभाएगी.”

एएस/