![]()
वाशिंगटन, 27 नवंबर . अमेरिका के वाशिंगटन में व्हाइट हाउस के पास गोलीबारी की घटना सामने आई. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वाशिंगटन के डाउनटाउन में हुई इस गोलीबारी में दो नेशनल गार्ड्समैन को गोली लग गई. उनकी हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. गोली चलाने वाले शूटर को गिरफ्तार कर लिया गया है.
सीबीएस न्यूज की ओर से साझा जानकारी के अनुसार, जिस शूटर को गिरफ्तार किया गया, उसकी पहचान रहमानुल्लाह लकनवाल के तौर पर हुई है. वह एक अफगानिस्तानी नागरिक है और 2021 में अमेरिका आया था.
बता दें कि गोलीबारी की यह घटना Wednesday (स्थानीय समयानुसार) को व्हाइट हाउस से 2 किलोमीटर से भी कम दूरी पर हुई. हालांकि, अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप उस समय नेशनल कैपिटल में मौजूद नहीं थे. ट्रंप थैंक्सगिविंग कार्यक्रम के लिए फ्लोरिडा गए हुए हैं.
घटना के बाद President ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर पोस्ट किया, “जिसने दो नेशनल गार्ड्समैन को गोली मारी, दोनों गंभीर रूप से घायल हैं, शूटर भी गंभीर रूप से घायल है, लेकिन फिर भी उसे बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी. भगवान हमारे महान नेशनल गार्ड और हमारी सभी सेना और लॉ एनफोर्समेंट को आशीर्वाद दें. ये सच में महान लोग हैं. मैं, अमेरिका के President के तौर पर, और President ऑफिस से जुड़ा हर कोई आपके साथ है.”
वॉशिंगटन की मेयर म्यूरियल बोसर ने इस हमले को ‘टारगेटेड शूटिंग’ बताया. वहीं, अमेरिकी रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने ऐलान किया कि प्रशासन ने वॉशिंगटन में और 500 सैनिकों को तैनात करने का ऑर्डर दिया है.
मीडिया से बात करते हुए, एफबीआई डायरेक्टर काश पटेल ने कहा कि इस मामले पर फेडरल लेवल पर मुकदमा चलाया जाएगा क्योंकि यह फेडरल लॉ एनफोर्समेंट अधिकारियों पर हमला है.
President ट्रंप की पब्लिक सेफ्टी के लिए हाल के महीनों में कई राज्यों ने गार्ड के लोगों को वाशिंगटन भेजा है. तब से यह मिशन कई दूसरे बड़े अमेरिकी शहरों तक फैल गया है.
–
केके/डीकेपी