Patna, 19 जून . बिहार में कानून-व्यवस्था को लेकर विपक्ष प्रतिदिन Government को घेरने में जुटा है. इस बीच, अपराधी भी प्रतिदिन कोई न कोई घटना के जरिए अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं.
Thursday को अपराधियों ने प्रदेश की राजधानी Patna के पॉश इलाके में दिनदहाड़े फायरिंग कर Police को चुनौती दी है. बताया जा रहा है कि Patna के पॉश इलाके पोलो रोड में फायरिंग की घटना हुई. इस रोड में विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव सहित कई मंत्रियों के घर हैं.
बताया जाता है कि अपराधी राहुल कुमार की हत्या की नीयत से आए थे, जब उनका निशाना चूक गया तो वे फरार हो गए. कुछ लोगों का कहना है कि अपराधी छिनतई की घटना को अंजाम देने पहुंचे थे. जब राहगीर ने इसका विरोध किया तो गोली चला दी. हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
सूचना मिलते ही Police घटनास्थल पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई. Police का कहना है कि इलाके में लगे cctv फुटेज की जांच की जा रही है, जिससे हमलावरों की पहचान करने में मदद मिल सके.
बताया गया कि दो अपराधी एक बाइक पर सवार होकर पहुंचे थे और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. Police का दावा है कि जल्द ही अपराधी गिरफ्तार हो जाएंगे. इस घटना को गंभीरता से लेते हुए इलाके में सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. Police आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है ताकि और जानकारी मिल सके.
घटनास्थल पर मौजूद राहुल के बड़े भाई दिलीप कुमार ने बताया कि पास के ही कौशलनगर में उनका आवास है और प्रतिदिन इसी रास्ते से उनका का आना-जाना होता है. उन्होंने कहा कि जैसे ही घटना हुई, हमने Police को सूचना दी. Police तत्काल पहुंच गई और जांच में जुटी हुई है.
उन्होंने बताया कि राहुल प्रतिदिन की तरह Thursday को भी अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे. जब पोलो रोड पहुंचे, तब दो लोगों ने उन्हें रोक लिया. उन्होंने अपना मोबाइल और वॉलेट दे दिया. लेकिन, अपराधियों ने गोली चला दी. Police अब पूरे मामले की जांच कर रही है.
–
एमएनपी/एबीएम